हनुमान जयंती : मनोकामना अनुसार इस तरह करें हनुमान जी को प्रसन्न

हनुमान जयंती का पर्व पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं। इस दिन सभी भक्तगण विधिवत तरीके से हनुमान जी की पूजा करते हैं और उनको विभिन्न वस्तुओं का चढ़ावा चढ़ाया जाता हैं। खासकर इस दिन हनुमानजी की उपासना व चोला चढ़ाने से शुभ ऊर्जा-शक्ति मिलती है। इसलिए जिनके कष्टों का अंत ना हो रहा हो वे बजरंगबली को तेल-सिंदूर का चोला अवश्य चढ़ाएं। इसके अलावा हनुमान जी को अपनी मनोकामना के हिसाब से चीजें चढ़ाई जाती हैं। आज हनुमान जयंती के दिन आप किस मनोकामना की पूर्ती के लिए हनुमान जी को क्या चढ़ाये आइये हम बताते हैं।

* पराक्रम वृद्धि के लिए हनुमानजी की गदा में सिंदूर व गाय का घी लगाकर लगाएं।

* कष्टों से निवारण हेतु हनुमानजी को सिंदूर, नारियल और लड्डू अर्पण करें।

* जमीन, जायदाद के कार्यों की सफलता के लिए हनुमान चालीसा के 11 पाठ प्रतिदिन करें। लड्डू, नारियल का भोग लगाएं।

* रूके हुए कार्यों में सफलता के लिए घी और सिंदूर का चोला और पीपल के पत्तों की माला राम नाम लिखकर चढ़ाएं।

* समस्त कार्य, मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए हनुमानजी को केशर के जल से स्नान कराएं।

* दरिद्रता दूर करने के लिए प्रति मंगलवार चना-चिरौंजी चढ़ाएं।

* सौभाग्य, पुत्र कामना के लिए सिंदूर एवं चमेली का तेल चढ़ाएं।

* पराक्रम वृद्धि के लिए हनुमानजी की गदा में सिंदूर व गाय का घी लगाकर लगाएं।

* सुखों में वृद्धि व कोर्ट कचहरी के मामले से निपटने के लिए तेल का दान करें।

* दरिद्रता दूर करने के लिए प्रति मंगलवार चना-चिरौंजी चढ़ाएं।