Holi 2022 : देवी-देवताओं से करें होली खेलने की शुरुआत, जानें किसे चढाएं कौनसे रंग का गुलाल

बीते दिन फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया गया जो कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होता हैं और इसी के अगले दिन अर्थात आज चैत्र कृष्‍ण प्रतिपदा के दिन रंगों की होली खेली जाती हैं। इसमें सभी अपने परिजनों, दोस्तों एवं मिलने वालों के रंग लगाकार खुशी का इजहार करते हैं। लेकिन सबसे पहले दिन की शुरुआत की जाती हैं देवी-देवताओं के साथ होली खेलकर। पौराणिक काल से ही पहले देवी-देवताओं को अबीर-गुलाल अर्पित कर दिन की शुरुआत की जाती हैं जो शुभता लेकर आता हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे है कि किन देवी-देवताओं को कौनसे रंग की गुलाल चढ़ानी चाहिए ताकि वे खुशशुभ परिणाम मिले। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

गणेशजी को चढ़ाएं लाल सिंदूर


गणेशजी की पूजा में लाल रंग के सिंदूर का प्रयोग करना शुभ माना जाता है। होली के अवसर पर भगवान गणेश को भी लाल गुलाल से सजाना चाहिए। होली पर गणेशजी को लाल सिंदूर भी अर्पित किया जा सकता है और इसके साथ ही बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।

भगवान कृष्ण को चढ़ाएं पीले रंग का गुलाल

भगवान कृष्ण और राम विष्‍णुजी के ही अवतार माने गए हैं और इन सभी को पीतांबर माना जाता है। पीले रंग के वस्‍त्र, पीले फूलों से ही उनका श्रृंगार किया जाता है। इसलिए होली के दिन इन तीनों ही देवताओं को पीले रंग का गुलाल अर्पित करना चाहिए और पीले फूल चढ़ाने चाहिए। इसके अलावा ठंडाई में केसर मिलाकर भोग लगाना चाहिए।

शिवजी को चढ़ाएं श्‍मशान की राख


भगवान को शिव को अघोर और वैरागी माना गया है। इसलिए उनको होली के दिन श्‍मशान की राख अर्पित की जाती है। अगर आपके लिए यह राख ला पाना संभव न हो तो उनके नीले स्‍वरूप के अनुरूप उन्‍हें नीले रंग का गुलाल अर्पित करना चाहिए।

लक्ष्‍मी माता को चढ़ाएं लाल रंग का गुलाल

कहते हैं कि मां दुर्गा, लक्ष्‍मी माता और हनुमानजी को लाल रंग प्रिय है। यही वजह से है इन सभी को लाल रंग के वस्‍त्र भेंट किए जाते हैं और लाल रंग का चोला चढ़ाया जाता है। होली के अवसर पर इन तीनों ही भगवान को लाल रंग का गुलाल अर्पित करना चाहिए।

मां सरस्‍वती को चढ़ाएं पीले रंग का गुलाल


मंदिरों में अक्‍सर होली के अवसर पर पर विद्या की देवी मां सरस्‍वती को सफेद रंग के वस्‍त्र अर्पित किए जाते हैं। अगर आप भी घर के पूजास्‍थल में मां सरस्‍वती तस्‍वीर रखते हैं तो उन्‍हें सफेद रंग के फूल चढ़ाएं और पीले रंग का गुलाल चढ़ाएं।