26 जून तक सूर्य-गुरु-चंद्र की युति से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत!

चंद्रमा बेहद ही कम समय के लिए किसी एक राशि में ठहरते हैं और यही उनका विशेष गुण है। दृक पंचांग के अनुसार, आज रात लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर चंद्र देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जो ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चंद्रमा अब ग्रहों के राजकुमार बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस राशि में पहले से ही सूर्य और गुरु मौजूद हैं। जैसे ही चंद्रमा मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, मिथुन राशि में सूर्य, गुरु और चंद्र की विशेष युति बन जाएगी। यह संयोग केवल सामान्य नहीं, बल्कि शशि आदित्य राजयोग (सूर्य-चंद्र की युति) और गजकेसरी राजयोग (गुरु-चंद्र की युति) जैसा पावरफुल योग निर्मित करेगा। ये दोनों योग 26 जून तक प्रभावी रहेंगे और सभी 12 राशियों पर इसका कुछ न कुछ असर ज़रूर दिखाई देगा – किसी के लिए शुभ, तो किसी के लिए सतर्कता का संकेत।

आइए जानें कि किन राशियों के लिए यह संयोग लेकर आया है शुभ संकेत और सौभाग्य की सौगात:

कन्या राशि – धार्मिकता से मिलेगी मानसिक शांति और तरक्की

बुध की राशि में जब सूर्य, गुरु और चंद्र का एक साथ गोचर होता है, तो कन्या राशि वालों के लिए यह विशेष फलदायक सिद्ध होता है। इस समय आपका मन धार्मिक कार्यों और आध्यात्मिक विचारों में ज्यादा लगेगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं होगा — पढ़ाई में फोकस बढ़ेगा और एजुकेशनल ट्रिप्स के योग भी बन सकते हैं। आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

धनु राशि – बढ़ेगा सोशल नेटवर्क और करियर में खुलेगा तरक्की का रास्ता

धनु राशि वालों के लिए यह एक सकारात्मक संयोग साबित हो सकता है। मानसिक सेहत में सुधार होगा और आप पहले से कहीं ज़्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे। इस समय आप लोगों से जुड़ने, नेटवर्किंग बढ़ाने और समाज में अपनी अच्छी छवि बनाने में सफल रहेंगे। प्रोफेशनल लाइफ में नए अवसरों के द्वार खुल सकते हैं और पुराने अटके काम भी पूरे होने के योग बन रहे हैं। दोस्तों और परिवार का भरपूर साथ मिलेगा।

मिथुन राशि – मिलेगा अपनों का साथ, बढ़ेगा बैंक बैलेंस

मिथुन राशि में ही यह विशेष त्रिग्रही योग बन रहा है, जिससे आपके लिए तो यह समय बेहद ही सौभाग्यशाली हो सकता है। परिवार और प्रियजनों का साथ मिलेगा, जिससे आपका आत्मबल बढ़ेगा। हालांकि, विवादों और बहसों से दूर रहें, नहीं तो सकारात्मकता प्रभावित हो सकती है। लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा और जो लोग अपनी फाइनेंशियल कंडीशन सुधारना चाहते हैं, उनके लिए बैंक बैलेंस बढ़ाने के नए मौके आ सकते हैं। इस दौरान सेहत को लेकर भी सजग रहें।

डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और पंचांग आधारित जानकारी पर आधारित है। किसी विशेष निर्णय या अनुष्ठान से पहले योग्य पंडित या ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।