विशेष फलदायी सिद्ध हो सकते हैं गंगा दशहरा पर किए गए ये उपाय, जानें और उठाए फायदा

आज रविवार को ज्येष्ठ शुक्ल दशमी हैं जिसे गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता हैं और आज के दिन गंगा स्नान कर पुण्य की प्राप्ति की जाती हैं। हर साल इस तिथि पर गंगा दशहरा में मां गंगा का पूजन किया जाता हैं। लेकिन इस बार देवताओं के गुरु वक्री होने जा रहे हैं जिसकी वजह से आज के दिन किए गए उपाय विशेष फलदायी सिद्ध होते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको गंगा दशहरा पर किए जाने वाले कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिसमें बिना गंगा स्नान के भी विशेष आशीर्वाद पाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

गंगाजल का उपाय

इस दिन गंगा में स्‍नान करने का विशेष महत्‍व बताया गया है। यदि आप गंगा में स्‍नान करने नहीं जा सकते हैं तो घर पर ही स्‍नान के जल में गंगाजल डालकर स्‍नान करें और उसके बाद पूरे घर में गंगाजल छिड़ककर पवित्र करें। उसके बाद शिवमंदिर में जाकर गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से आपके ऊपर से सभी अशुभ प्रभाव दूर होंगे और आपके घर में धन वैभव में वृद्धि होगी।

नारियल का उपाय

अगर आपके ऊपर कर्ज चढ़ा है और उसे किसी भी प्रकार से उतार नहीं पा रहे हैं तो गंगा दशहरा पर यह उपाय आपको कर्ज से मुक्ति दिलवा सकता है। इसके लिए आप अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें। फिर इस नारियल को पूजा में रखें और शाम को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें व पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करते वक्‍त भगवान से कर्ज से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

धन की तंगी दूर करने के लिए उपाय

गंगादशहरा के दिन आपको अनार का पेड़ लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में धन की तंगी समाप्‍त होती है और मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त होती है। ध्‍यान रखें कि अनार का पेड़ भूलकर भी घर के अंदर न लगाएं। ऐसा करने से आपको फायदे की बजाए नुकसान हो सकता है।

ऐसे करें मटके का दान

अगर आपको नौकरी और बिजनस में तमाम कोशिशों के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रही है और आप अपने काम से संतुष्‍ट नहीं हैं तो आपको गंगा दशहरा में मटके का दान करना चाहिए। इसके लिए मिट्टी का एक मटका लें और उसमें गले तक पानी भर लें और उसके बाद उसमें गंगाजल की कुछ बूंदें भी डाल दें और पानी में थोड़ी सी शक्‍कर डाल दें। अब इस मटके पर ढक्‍कन लगाकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें। ऐसा करने से आपको अपने काम में सफलता और संतुष्टि दोनों प्राप्‍त होंगी। आपके घर में पैसा आने लगेगा।

बिजनस को बुरी नजर से बचाने के लिए

अगर आप चाहते हैं कि आपके अच्‍छे खासे फलते-फूलते बिजनस को किसी की बुरी नजर न लगे तो आपको गंगा दशहरा पर यह उपाय करना चाहिए। आज के दिन आपको एक सफेद कोरा कागज लेकर उस लाल पेन से गंगा स्‍त्रोत लिखना चाहिए। अब इस कागज को अच्‍छे से फोल्‍ड करके पीपल के पेड़ के पास मिट्टी में गाढ़ देना चाहिए। यह उपाय आपके कामधंधे से सभी प्रकार के अशुभ प्रभावों को दूर करेगा।