बुधवार का दिन अर्थात विघ्नहर्ता गणेश जी का दिन। बुधवार के दिन गणेशजी की पूजा और भक्ति की जाती हैं हांलाकि वैसे से हर पूजा में सबसे पहले गणेश जी की ही पूजा की जाती हैं। गणपति बप्पा सभी भक्तों के दुःख हरकर उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं बस आवश्यकता होती है गणेश जी को प्रसन्न करने की। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो आप इस बुधवार को अपनाकर गणेश जी को प्रसन्न कर सकते हैं और मनवांछित फल की कामना पूर्ण कर सकते हैं।
* बुधवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद एक कांसे की थाली लें और उस पर चंदन से ऊँ गं गणपतयै नमः लिखें। इसके बाद इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखें व समीप स्थित किसी गणेश मंदिर में दान कर आएं। इस उपाय से अचानक धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाएगी।
* बुधवार के दिन सुबह स्नान कर गणेशजी के मंदिर उन्हें दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें। ऐसा करनें से आपको जल्द ही शुभ फल मिलेगे।
* बुधवार के दिन किसी गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा रखकर चढ़ाएं। इस उपाय को करने से भगवान गणेश भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। ये बहुत ही चमत्कारी उपाय है।
* बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। ऐसा करने से घर के समस्त क्लेश नष्ट होते हैं और घर में सुख-शांति तथा समृद्धि आती है।
* बुधवार के दिन सात साबूत कौडिय़ां लें और एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें। दोनों को एक हरे कपड़े में बांध लें और किसी मंदिर की सीढिय़ों पर चुपचाप रख आएं।
* अगर आपको धन की इच्छा है तो इसके लिए आप बुधवार के दिन अपने घर के मंदिर में भगवान गणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान होता है।
* शास्त्रों में भगवान गणेश का अभिषेक करने का विधान भी बताया गया है। बुधवार के दिन भगवान गणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। यह अभिषेक शुद्ध पानी से करें। साथ में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर सभी को बांट दें।