शुक्रवार को किये जाने वाले इन उपायों से होता है माँ लक्ष्मी का आगमन

शुक्रवार का दिन माता रानी का दिन माना जाता हैं। इस दिन सभी भक्तगण मातारानी की पूर्ण आस्था से सेवा करते हैं ताकि मातारानी की कृपा उनके घर-परिवार पर बनी रहें। इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है जो कि धन की देवी हैं। धन की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती हैं और इसको प्राप्त करने के लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत भी करता हैं। लेकिन इसी के साथ व्यक्ति को शुक्रवार के दिन कुछ उपाय भी करने चाहिए जिससे कि माँ लक्ष्मी प्रसन्न हो और आपके घर में निवास करें। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो आपके घर में धन की वर्षा करें।

* शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस उपाय में मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं।


* शुक्रवार को पीले कपड़े में पांच लक्ष्मी (पीली) कौड़ी और थोड़ी सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर धन स्थान पर रखें। कुछ ही दिनों में इसका प्रभाव दिखाई देने लगेगा। इस दिन 3 कुंवारी
कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं तथा पीला वस्त्र व दक्षिणा देकर विदा करें। इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

* हर शुक्रवार के दिन गाय को ताजी रोटी खिलाए। ऐसा करने से माता की कृपा आप पर बनी रहेगी।

* हर शुक्रवार नहाने के बाद लाल या सफेद परिधान पहनें। ऐसे वस्त्र पहनने के पश्चात हाथ में चांदी की अंगूठी या छल्ला धारण कर उसी समय चावल और शक्कर किसी योग्य ब्राह्मण को दान करें। यह उपाय आपको केवल तीन शुक्रवार ही करना है, इसी से आपको फल मिल सकता है।

* शाम के समय पीपल के पास पंचमुखी दीपक प्रज्वलित करके हरिविष्णु और देवी लक्ष्मी से धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। प्रार्थना शीघ्र पूर्ण होगी।

* शुक्रवार के दिन गाय के दूध से श्रीयंत्र का अभिषेक करें। उसके बाद उस दूध से पूरे घर में छींटे दें। फिर इस श्रीयंत्र को तिजोरी में रख देने से धन में वृद्धि होती है।

* किसी भी मंदिर में जाकर गाय का शुद्ध घी दान में दें। शुक्रवार विशेष: धन के लिए मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों का नाम लें। भगवती लक्ष्मी के 18 पुत्र माने जाते हैं। शुक्रवार के दिन इनके नाम के आरंभ में ॐ और अंत में 'नम:' लगाकर जप करने से मनचाहे धन की प्राप्ति होती है।

* शुक्रवार की शाम को देवी लक्ष्मी का चित्रपट या प्रतिमा का पूजन करें। पूजा के दौरान देवी लक्ष्मी के चरणों में 7 कौड़ियां रख दें। पूजा करने के उपरांत उन कौड़ियों को वहीं रहने दें। आधी रात 12 बजे के बाद इन कौड़ियों को घर में गाड़ देने से घन संबंधी प्रत्येक परेशानियों का शीघ्र हल हो जाएगा।