अगर आप कई दिनों, महीनों या सालों से बेराजगार हैं तो घबराएं नहीं ज्योातिष में ऐसे कई टोटके बताए गए हैं जिनसे न केवल रोगजार के अवसर खुलते हैं बल्कि बिगडे काम भी बनने लगते हैं।
रोजगार पाने के लिए : जातक सोमवार के दिन रात 12 बजे से पहले एक दाग रहित बड़ा नीबू लें और अपने सिर से सात बार वारकर उसके चार टुकड़े कर चैराहे पर चारों रास्तों पर जोर से दूर-दूर फेंक दें। बेरोजगारी की समस्या, काम न मिलने की समस्या समाप्त होगी।
अटके काम पूरे करने के लिए : यदि आप हम काम में असफल हो रहे हों तो इस टोटके को अपना सकते हैं। रविवार के दिन सुबह 11 बजे से पहले सूर्य देव को नमस्कार करें और कच्चे धागे में ‘ऊँ गं गणपतये नमः’ पढ़ते हुए दूर-दूर पर सात गांठ लगाएं, फिर धागे को तांबे या चांदी के ताबीज में भरकर अपनी कमीज की सामने वाली जेब में रख लें, फिर आपके कार्य अधिकतम सफल होंगे,विघ्न-बाधाआंे से मुक्ति मिलेगी।
बीमारी से मुक्ति लिए : लंबे समय से अगर आप बीमार चल रहे हों या फिर दवाएं असर नहीं कर रही हो तो ऐसे में जातक पुष्य नक्षत्र में सहदेवी की जड़ लाकर अपने पास रखें। बीमारी से मुक्ति मिलेगी।
स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए : शनिवार को रात बारह बजे बच्चे की शिखा के स्थान पर से चार बाल काटकर एक पुड़िया में रख लें, ऐसे शनिवार से अगले शनिवार तक करें, फिर रविवार के दिन इन सभी बालों को इकट्ठा कर चैखट पर रखकर जला दें और पैर की एड़ी से रगड़ दें। ये क्रिया बच्चे की मां करे तो ज्यादा अच्छा, इससे बच्चे की स्मरण शक्ति कुशाग्र हो जाएगी। साथ ही बच्चे से इस मंत्र का जप भी 21 बार नित्य करवाते रहें। ऊँ ह्रीं ऐं सरस्वत्यै नमः।
प्रेत बाधा दूर करने का टोटका : होली, दिवाली या ग्रहण की रात्रि में ‘ऊँ नमः श्मशानवासिने भूतादीनां पलायनं कुरु कुरु स्वाहा।’ इस मंत्र की 11 माला जप कर मंत्र सिद्ध कर लें फिर इसे उपयोग में लाएं।