वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके इस रहस्यमय कुंड की गहराई का पता

By: Ankur Wed, 04 Mar 2020 09:04:01

वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके इस रहस्यमय कुंड की गहराई का पता

आपने कई नदी-नालों और जलाशयों को देखा होगा और इसके बारे में जानते भी होंगे कि वह कितना गहरा हैं। वैज्ञानिक द्वारा जांच कर पता लगाया जाता हैं कि जलाशय की गहराई कितनी हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रहस्यमयी कुंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी गहराई का पता वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके हैं। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित भीम कुंड के बारे में।

130 पुरुषों से बनाए इस 28 वर्षीय महिला ने संबंध, वजह चौंकाने वाली

प्रेमिका की शादी में पहुंचा उसका एक्स-लवर, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसने सभी को किया हैरान

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले करीब 70 किलोमीटर दूर बाजना गांव में स्थित है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस कुंड की कहानी महाभारत काल से जुड़ी हुई है। इस कुंड के बारे में कहा जाता है कि महाभारत काल में जब पांडव अज्ञातवास पर थे और इधर-उधर भटक रहे थे, तो उन्हें बहुत जोर की प्यास लगी, लेकिन उन्हें कहीं भी पानी नहीं मिला। तब भीम ने अपनी गदा से जमीन पर मारकर यह कुंड बनाया और अपनी प्यास बुझायी। कहते हैं कि 40-80 मीटर चौड़ा यह कुंड देखने में बिल्कुल एक गदा के जैसा है।

weird news,weird place,mysterious kund,bhimkund,depth of bhimkund ,अनोखी खबर, अनोखी जगह, रहस्यमयी कुंड, भीम कुंड, भीम कुंड की गहराई

यह कुंड देखने में तो बिल्कुल साधारण सा लगता है, लेकिन इसकी खासियत आपको हैरान कर देगी। इस कुंड के बारे में कहा जाता है कि जब भी एशियाई महाद्वीप में कोई प्राकृतिक आपका (बाढ़, तूफान, सुनामी) घटने वाली होती है, कुंड का पानी अपने आप बढ़ने लगता है। कहते हैं कि इस रहस्यमय कुंड की गहराई पता करने की कोशिश स्थानीय प्रशासन से लेकर विदेशी वैज्ञानिक और डिस्कवरी चैनल तक ने की है, लेकिन सबको निराशा ही हाथ लगी है।

कहा जाता है कि एक बार विदेशी वैज्ञानिकों ने कुंड की गहराई पता करने के लिए 200 मीटर पानी के अंदर तक कैमरा भेजा था, लेकिन फिर भी गहराई पता नहीं चल सकी। इस कुंड के बारे में यह भी कहा जाता है कि इसका पानी गंगा की तरह बिल्कुल पवित्र है और यह कभी खराब नहीं होता, जबकि आमतौर पर ठहरा हुआ पानी धीरे-धीरे खराब होने लगता है। आज भी वैज्ञानिकों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि कुंड की गहराई कितनी है और जब भी कोई प्रलय आने वाला होता है तो इस कुंड का जलस्तर क्यों बढ़ जाता है?

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com