आखिर क्यों यह महिला विमान का आपातकालीन गेट खोल विंग पर लगी घूमने, कारण कर देगा हैरान
By: Ankur Thu, 03 Sept 2020 5:12:43
अक्सर सोशल मीडिया पर कई ऐसे विडियो वायरल होते हैं जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। ऐसा ही एक विडियो वायरल हो रहा हैं एक महिला का जिसमें वह विमान का आपातकालीन गेट खोल विंग पर टहलने लगती हैं। फ्लाइट में यात्रा के दौरान इस कृत्य ने हर किसी को हैरान कर दिया और सोचने पर मजबूर कर दिया कि महिला ने आखिर ऐसा क्यों किया। इसके पीछे का कारण जान आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, तुर्की से उडा़न भरा एक विमान जब यूक्रेन में एयरपोर्ट पर उतरा, तो एक महिला विमान के इमरजेंसी दरवाजे को खोलकर उसके विंग पर घूमने लगी। महिला ने कहा कि उसे बहुत गर्मी लग रही है। तुर्की के अंताल्या में अपनी छुट्टी मनाकर एक महिला कमर्शियल विमान से लौट रही थी। यूक्रेन के कीव में विमान के उतरने के बाद उसे गर्मी महसूस हो रही थी। ऐसे में उसने विमान के आपातकालीन गेट को खोल कर विंग पर टहलने लगी। फ्लाइट के विंग पर टहल रही इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला के इस अजीबोगरीब हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया है। हालांकि, इस घटना के बाद यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ने महिला को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कहा कि महिला ने आपातकालीन निकास को खोल दिया और विंग पर चलने लगी।
'द सन' के अनुसार, इस घटना की पुष्टि करते हुए यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कहा कि "फ्लाइट PS6212 अंताल्या-कीव के एक यात्री ने टर्मिनल डी के गेट 11 के पास रुकने के बाद प्लेन की इमरजेंसी एग्जिट को खोल दिया और उसकी विंग पर जाकर टहलने लगी।"
इस हरकत पर स्पष्टीकरण देने में महिला असमर्थ थी, वो बस यही कह रही थी कि उसे विमान के अंदर बहुत ज्यादा गर्मी लग रही थी। हालांकि, विमानन सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और गलत व्यवहार के वजह से यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कहा कि महिला को ब्लैक लिस्टेड किया गया है।
ये भी पढ़े :
# सिर्फ कोरोना से ठीक हुए लोग ही जा सकते है इस आइलैंड पर, वजह हैरान करने वाली
# मुंह के जरिए महिला के पेट से निकाला चार फीट लंबा सांप, आग की तरह वायरल हो रहा विडियो
# आखिर क्यों इस गांव में पानी पर लगाया जाता हैं ताला, जानकर रह जाएंगे हैरान
# आखिर क्यों इस डबल डायमंड भेड़ की कीमत लगाईं गई करोड़ों में
# एक मीनार को हिलाने पर दूसरी भी हिलने लगती हैं अपनेआप, इस मस्जिद का रहस्य नहीं सुलझा पाया कोई