इस महिला के पास है 2 योनी-2 गर्भाशय, बच्ची को दिया जन्म

By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 Feb 2020 09:09:16

इस महिला के पास है 2 योनी-2 गर्भाशय, बच्ची को दिया जन्म

अमेरिका के मिशिगन में रहने वाली 27 वर्षीय बिथैनी मैक्मिलन के पास दो योनियां, दो गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा हैं। बिथैनी के शरीर में इस दुर्लभ विकास को देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान थे। मेडिकल की भाषा में इसे यूट्रेस डिडेलफिस (Uterus Didelphys) कहते हैं। यानी किसी भी महिला के शरीर में दो योनियां, दो गर्भाशय और दो गर्भाशय ग्रीवा हो। इस बात की जानकारी जब बिथैनी को मिली तो घबरा गई क्योंकि वह एक बच्ची को जन्म देने जा रही थी।

बिथैनी ने बताया कि 2018 में उसकी पहला बच्चा मिसकैरेज हो गया था। वह तब और दुखी हो गई जब उसे पता चला कि उसकी इस हालत की वजह से उसके गर्भ में कोई भी बच्चा 6 महीने से ज्यादा विकसित नहीं हो पाएगा। दूसरे बच्चे के भी गर्भपात का भी डर रहेगा।

कितना होता हैं लड़कियों को आकर्षक बनाने वाले ब्रैस्ट का वजन, जानें यहां


आखिर क्यों यहां आकर महिलाएं उतार देती हैं अपनी ब्रा, कारण बेहद चौंकाने वाला

woman,two vaginas,womb,uteruses,birth,baby,girl,cervixes,weird news ,महिला, दो योनि, भ्रूण, गर्भाशय, जन्म, बच्ची, लड़की, गर्भाशय ग्रीवा

मिशिगन के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली बिथैनी ने बताया कि एक दिन में रूटीन चेकअप के लिए अपने गाइनेकोलॉजिस्ट के पास गई तो जांच के दौरान वो चौंक गईं। उन्होंने मेरे शरीर के कुछ हिस्सों को दो-दो देखा। मैं खुद भी बेहद परेशान थी। क्या मैं बचपन से ही दो योनियों, दो भ्रूण, दो गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा के साथ पैदा हुई हूं। एक साल बाद पता चला कि मैं फिर से गर्भवती हूं। सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मैंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। इस बच्ची का नाम है माईव। अब यह बच्ची 5 महीने की है।

आखिर क्यों यहां की महिलाओं को ब्लाउज पहनने की इजाजत नहीं

आखिर क्यों शादीशुदा होकर भी कुंवारी मानी जाती हैं ये महिलाएं

woman,two vaginas,womb,uteruses,birth,baby,girl,cervixes,weird news ,महिला, दो योनि, भ्रूण, गर्भाशय, जन्म, बच्ची, लड़की, गर्भाशय ग्रीवा

बता दे, Uterus Didelphys की स्थिति कई बार सामने आ जाती है। लेकिन इससे महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है। इसका इलाज बेहद सामान्य है। इस विशेष परिस्थिति के साथ भी महिलाएं मां बन सकती हैं और अपना सामान्य जीवन जी सकती हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com