आखिर क्यों हर 12 साल में शिव के इस मंदिर में गिरती है आकाशीय बिजली

By: Ankur Mon, 13 July 2020 7:09:49

आखिर क्यों हर 12 साल में शिव के इस मंदिर में गिरती है आकाशीय बिजली

सावन का महीना जारी हैं जो कि शिव भक्ति के लिए जाना जाता हैं। भक्तगण शिव की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। देशभर में शिव के कई मंदिर हैं और सभी की अपनी अनोखी विशेषता हैं। ऐसा ही एक अनोखा मंदिर हैं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर में ब्यास और पार्वती नदी के मिलन के पास स्थित बिजली महादेव का मंदिर।इस पर हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती हैं। हालांकि बिजली गिरने के बाद भी मंदिर को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है।

weird news,weird incident,weird temple,lord shiva temple,bijli mahadev temple,electricity falls in every 12 years ,अनोखी खबर, अनोखी घटना, रहस्यमयी मंदिर, शिव का मंदिर, बिजली महादेव मंदिर, हर 12 साल में आकाशीय बिजली

बता दें की पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक यह मंदिर जिस घाटी पर बसा है, वो सांप के रूप में बना हुआ है। दरअसल भगवान शंकर ने इस सांप का वध किया था। इस अनोखे मंदिर पर हर 12 वर्ष में एक बार खतरनाक आकाशीय बिजली जरूर गिरती है। हालांकि बिजली के गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है। शिवलिंग खंडित होने के बाद भी यहां के पंडित पूजा की जारी रखते है। यहां के मंदिर के पूजारी खंडित शिवलिंग पर मरहम के तौर पर मक्खन लगाते हैं, जिससे की महादेव को इस दर्द से राहत मिल सके।

पौराणिक कथा के मुताबिक भगवान शिव ने कुलान्त का वध करने के बाद इन्द्र से यह कहा कि वह हर 12 वर्ष में वहां पर बिजली गिराएं। ऐसा करने के लिए भगवान शिव जी का ये उद्येश था की, जिससे जन-धन की हानी न हो। भगवान खुद बिजली के झटके को सहन कर अपने भक्तों की रक्षा करते रहते हैं।

ये भी पढ़े :

# किंग कोबरा को देख उड़े लोगों के होश, लंबाई 15 फीट, वन विभाग के कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू

# एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ कर रहा दूल्हा शादी, किस्सा हैरान करने वाला

# खुदाई में मिला मुगलकालीन खजाना, घड़े के अंदर से निकले 500-600 चांदी के सिक्के

# यूपी / लड़ते-लड़ते छत पर चढ़ा सांड, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बात उतारा गया नीचे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com