पानी नहीं बल्कि जमीन पर रहती है यह मछली, जानें इसकी खासियत

By: Ankur Thu, 20 Aug 2020 6:59:26

पानी नहीं बल्कि जमीन पर रहती है यह मछली, जानें इसकी खासियत

जब भी कभी आप किसी तालाब, नदी या समुद्र के किनारे जाते हैं तो आपकी नजरें उसमें घूमती मछलियों को ढूंढती हैं क्योंकि मछलियां पानी में ही अपना जीवन यापन करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी मछली भी हैं जो पानी नहीं बल्कि जमीन पर रहती है। हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई कि एक खास प्रजाति की मछलियां पानी छोड़कर जमीन पर रहने लगी हैं।

दरअसल, मछली की इस खास प्रजाति का नाम 'ब्लेनिज' है। इस प्रजाति के मछलियों की खासियत यह रही कि उन्होंने कई बार समुद्र से बाहर आकर जमीन पर समय बिताया और धीरे-धीरे जमीन पर रहने की कला सीख ली। ब्लेनिज प्रजाति की बहुत सारी मछलियां ऐसी हैं, जो पानी को बिल्कुल भूल गई हैं और पूरी तरह से जमीन पर रहने लगी हैं।

weird news,weird fish,fish living on land,blennies species fish ,अनोखी खबर, अनोखी मछली, जमीन पर रहने वाली मछली, ब्लेनिज प्रजाति की मछली

फंक्शनल इकोलॉजी में प्रकाशित एक शोध के नतीजे से यह पता चला कि ब्लेनिज प्जाति की मछलियां अब जमीन पर जीने की कला सीख ली हैं। इस शोध के लिए ब्लेनीज मछली के सैंकड़ों आंकड़े जमा किए, जिसके प्रजाति की कई तरह की मछलियां हैं। इन मछलियों में अभी भी कुछ पानी में रहती हैं, तो वहीं कुछ मछलियां ने पानी पूरी तरह से छोड़ दिया है। इन मछलियों ने जमीन पर ही अपने जीवन की व्यवस्था कर ली है। हालांकि, अभी वैज्ञानिक इनके जीवन में आए इस बदलाव की वजहों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस शोध के प्रमुख लेखक डॉ टेरी ओर्ड ने कहा, 'हमारी पड़ताल आशय यह अनुमान लगाने से था कि जब कोई जीव अपना आवास बदलता है तो उसके खानपान की विविधता और बर्ताव के लचीलापन का उसे फायदा मिलता है। लेकिन प्राकृतिक चुनाव के कारण यह लचीलापन खत्म होने लगता है। इसका मतलब यह हुआ कि अति विकसित प्रजातियों में बदलने की क्षमता कम होती जाती है या फिर अपने आवास में हुए पर्यावरण के बदलाव के साथ जूझने में परेशानी होती है।'

ब्लेनिज प्रजाति की मछलियां कुछ समय के लिए समुद्र के लहरों के साथ बाहर आ जाती हैं और साथ आए पानी से वे खुद को गीला भी रखती हैं। लेकिन धीरे-धीरे यह मछलियां पानी से बाहर ही रहने लगीं। उन्होंने खुद को बदलते तापमान और ऑक्सीजन स्तर के अनुकूल ढाल भी लिया है। मछलियों में आए इस तरह के बदलाव काफी उल्लेखनीय हैं।

ये भी पढ़े :

# हॉलीवुड से भी मिले थे इस राजकुमारी को फिल्मों के ऑफर, खूबसूरती की कायल थी पूरी दुनिया

# समोसे की दुकान से सालाना 50 लाख की कमाई कर रहा शख्स, छोड़ी थी गूगल की नौकरी

# 18वीं मंजिल से निचे गिरा 4 साल का बच्चा, फिर भी बच गया

# बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए बाप ने किया ऐसा काम कि आप भी करेंगे सलाम

# कोरोना काल में यह बैटमैन बना लोगों का मसीहा, इस तरह कर रहा मदद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com