आखिर क्यों गाड़ियों के पीछे भागते है कुत्ते, वजह चौकाने वाली
By: Ankur Tue, 02 July 2019 05:45:04
अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी कभी कोई गाड़ी तेज चलती है तो उसके पीछे कुते भागते हुए भौंकने लग जाते हैं। खासतौर से ऐसा रात के समय देखने को मिलता हैं। लेकिन वही कुत्ते उस गली की गाड़ी के पीछे नहीं भागते हैं। आखिर ऐसा क्यों होता हैं कि कुत्ते कुछ ही गाड़ी एक पीछे भागते है सभी के पीछे नहीं। आज हम आपके इस सवाल से जुड़ा जवाब देने जा रहे हैं जो बेहद चौंकाने वाला हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।
कुत्तों का अपना इलाका होता है। वे अक्सर अपने इलाके तय कर लेते हैं और इलाके की हर चीज की पहचान भी करते हैं। कुत्तों की सूंघने की क्षमता से हम सभी वाकिफ हैं। इसलिए वह हर चीज को गंध से ही पहचानते हैं।
जब कोई ऐसी गाड़ी उस इलाके में दाखिल होती है, जिससे दूसरे कुत्ते के टॉयलेट की गंध आती है तो वह भौंकने लगता है। इलाके में दूसरे कुत्ते के घुसपैठ ना हो, इसलिए वह गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं और उस गाड़ी को दूर भगाने पर तुल जाते हैं।