जब ट्रेन के AC कोच में चालू हुआ ‘झरना’, वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Tue, 02 July 2019 10:46:25
जहां एक तरफ बारिश के कारण मुंबई की रफ़्तार रुक गई है वही दूसरी जगह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पानी ट्रेन के अंदर आ रहा है। ये पानी ट्रेन के AC कोच में जहां पर यात्री बैठते हैं, वहां पर कुछ इस तरह आ रहा है जैसे बाढ़ आ गई हो। ये वीडियो 29 जून को साझा किया गया है जो अब वायरल हो गया है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक यात्री ने शेयर किया है। यात्री के मुताबिक, ये वीडियो बेंगलुरु से पटना को जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस की है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये तस्वीर AC-1 कोच की है। जिसकी गिनती ट्रेन के सर्वोच्च कोच में होती है।
संगमित्रा सुपर फ़ास्ट A1 का हाल, यात्री परेशान, pic.twitter.com/6pSzqKPjmB
— suyagya rai (@RaiSuyagya) June 29, 2019
45 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री वहां पर खड़े हैं और पानी की वजह से जो सीट पर सामान है या फिर कंबल है, वह सब पानी-पानी हो गया है। ये वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर भारतीय ट्रेन की सुविधा और अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रेलवे लगातार सुधार को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा है, ऐसे में इस तरह के वीडियो उन दावों की पोल खोल रहे है।