सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक अस्पताल की डराने वाली कहानी, आती हैं चीखने की आवाजें

By: Ankur Wed, 29 July 2020 11:25:04

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक अस्पताल की डराने वाली कहानी, आती हैं चीखने की आवाजें

भूत का नाम आते ही मन में अजीब जिज्ञासा पैदा हो जाती हैं और सावल उठने लगता हैं कि भूत होते भी हैं या नहीं। यह सवाल हमेशा विवादों में रहा हैं और इसको लेकर सभी की अपनी सोच हैं। ऐसे में सोशल मीडिया में एक विडियो बहुत देखा जा रहा हैं जो कि मध्यप्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल का है और इसमें बेसमेंट से चीखने की आवाज सुनाई दे रही हैं। बताया जा रहा हैं कि यह घटना पिछले कई दिनों से हो रही हैं और इसको लेकर सभी में दहशत भी फ़ैल गई हैं। असी में इसी के साथ सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी एक कहानी भी वायरल हो रही हैं जिसकी सच्चाई के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता हैं।

weird news,weird incident,strange scream,viral video,social media ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, चीखने की आवाजें, सोशल मीडिया, वायरल विडियो

बताया गया है कि 15-20 दिन पहले 90 फीसदी तक जल चुकी एक महिला को एमवाय अस्पताल लाया गया था, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन उसकी लाश को तो ले गए, लेकिन उसकी आत्मा यहां भटक रही है, जो रोज रात को चीखती-चिल्लाती है।

ऐसे में अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आ गया और एक जांच टीम बिठा दी। इस दौरान जो पता चला, उसने सारा भ्रम ही दूर कर दिया। जांच में सामने आया कि हड्डी रोग विभाग में भर्ती एक मरीज की जब ड्रेसिंग की जाती थी, तब वह कराहता था और उसकी आवाज रात के अंधेरे में गूंजती रहती थी।

weird news,weird incident,strange scream,viral video,social media ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, चीखने की आवाजें, सोशल मीडिया, वायरल विडियो

हालांकि फिर भी संतुष्टि के लिए 25 जुलाई की रात टीम को तैनात किया गया। इस दौरान रात को कोई भी आवाज सुनाई नहीं दी। इसके बाद जब मरीज के बारे में पता किया गया कि वो कहां था तो सामने आया कि उस रात वो ऑपरेशन थियेटर में था। इसलिए किसी को भी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई नहीं दी। अस्पताल प्रबंधन इस बात से इनकार नहीं करता कि आवाज नहीं आती है, लेकिन उसने पुष्टि की है कि वह आवाज उस मरीज की ही है जो हड्डी रोग विभाग में भर्ती है।

अब अस्पताल प्रबंधन उन लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाकर जेल भेजने पर विचार कर रहा है, जिन्होंने अस्पताल में भूत के होने की अफवाह उड़ाई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ। पीएस ठाकुर का कहना है कि अस्पताल का ढांचा पुराना है और वेटिंलेटर होने की वजह से रात के सन्नाटे में आवाज पूरे अस्पताल में गूंजती है। वो आवाज अस्पताल में भर्ती मरीज की ही है। किसी ने भूत की अफवाह उड़ा दी है। हम उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़े :

# आखिर क्यों हुआ था दक्षिण कोरिया में इस अमेरिकी राजदूत की मूंछों को लेकर विवाद?

# शादी के बाद आदमी ने जताई औरत बनने की इच्छा, कहानी कर देगी आपको भी हैरान

# अब बिना वॉशरूम जाए बिता सकते हैं पूरा दिन, पेनिस पर आसानी से पहन सकेंगे ये डिवाइस

# लड़की अपने सरनेम की वजह से नहीं कर पा रही थी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन, शब्द जान रह जाएंगे हैरान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com