पेपर की किल्लत के चलते यह देश जारी करेगा एक लाख का नोट, चाय या कॉफी के लिए देने पड़ते हैं बैग भरकर रूपये

By: Ankur Fri, 09 Oct 2020 4:16:31

पेपर की किल्लत के चलते यह देश जारी करेगा एक लाख का नोट, चाय या कॉफी के लिए देने पड़ते हैं बैग भरकर रूपये

वर्तमान समय की बात करें तो भारत देश में अभी आम चलन में सबसे बड़ा नोट 2 हजार रूपये का हैं। यह नोट ही लोगों को बहुत बड़ा लगता हैं। अब जरा सोचिए कि आपके लिए एक लाख का नोट निकाल दिया जाए तो। सुनकर ही हैरान रह गए ना। लेकिन फिक्र मत कीजिए ऐसा भारत में नहीं होने जा रहा हैं बल्कि वेनेजुएला में ऐसा होने जा रहा हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस एक लाख में आप ज्यादा कुछ नहीं खरीद सकेंगे, उससे तो सिर्फ दो किलो आलू ही मिलेंगे। वहां के हालात ये हैं कि लोग महज एक कप चाय या कॉफी पीने के लिए बैग भरकर रुपये ले जाते हैं, तब जाकर कहीं उन्हें एक कप चाय या कॉफी नसीब होती है।

वेनेजुएला दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में स्थित एक देश है, जिसकी राजधानी काराकास है। एक समय में वेनेजुएला दुनिया के अमीर देशों में शुमार हुआ करता था और इसकी वजह थी कि उसके पास तेल का विशाल भंडार था और वह तेल की दुनिया के अग्रणी निर्यातकों में से एक था, लेकिन आज यह देश महामंदी की दौर से गुजर रहा है। यहां की करेंसी की कीमत रद्दी के बराबर हो गई है और महंगाई हजारों गुना बढ़ गई है।

weird news,weird incident,venezuela,one lakh bolivar notes ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, वेनेजुएला, 1 लाख बोलिवार का नोट

साल 2018 में वेनेजुएला में महंगाई इस कदर थी कि एक कप कॉफी की कीमत 25 लाख बोलिवार (वेनेजुएला की मुद्रा) और एक किलो टमाटर की कीमत 50 लाख बोलिवार हो चुकी थी। लोग किसी सामान के लिए नगद में पैसे तक नहीं दे पा रहे थे। अभी भी वहां पर हालात कुछ ऐसे ही हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब वेनेजुएला में नोटों की किल्लत हो गई है, जिसकी वजह से वह नोट छापने के लिए पेपर भी बाहर से मंगा रहा है। यहां की सरकार ने एक इटैलियन कंपनी से 71 टन सिक्योरिटी पेपर खरीदा है और एक लाख बोलिवार के नोट जारी करने की तैयारी में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस देश में एक लाख बोलिवार की कीमत महज 0.23 डॉलर यानी करीब 17 रुपये ही होगी।

इस देश में लोगों की भूखमरी जैसी हालत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के लोगों का कहना है कि वेनेजुएला में महंगाई इस कदर बढ़ी हुई है कि अगर आदमी पूरे महीने काम करता है, फिर भी वह उस कमाई से 2-3 दिन से ज्यादा खाना नहीं खा सकता। इन्हीं वजहों से तो कई लोग वेनेजुएला छोड़कर दूसरे-दूसरे देशों में जाकर बस गए हैं।

ये भी पढ़े :

# अनोखा मंदिर जिसमें प्रवेश के लिए चढ़ाना पड़ता है खून, कौरव और पांडवों की होती हैं पूजा

# गणेश जी की मूर्ती के जापानी वर्जन का अनोखा मंदिर, ख़ास तरीके से होती हैं पूजा

# बहू की हर आदत मंजूर लेकिन ना हो सोशल मीडिया की लत, विज्ञापन हुआ वायरल

# आखिर क्या हैं वकीलों द्वारा काला कोट पहनने के पीछे की वजह? जानकर रह जाएंगे हैरान

# आखिर क्यों इस एक्सट्रीम थर्मामीटर के साथ सेल्फी के लिए हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर रहे लोग!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com