हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने थमाया सब्ज़ीवाले को 2 मीटर लंबा 42,500 रुपये का चालान

By: Ankur Fri, 06 Nov 2020 5:41:20

हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने थमाया सब्ज़ीवाले को 2 मीटर लंबा 42,500 रुपये का चालान

कई लोग यातायात के नियमों की अनदेखी करते हुए नजर आते हैं। पुलिस हमेशा लोगों से सतर्क रहते हुए नियमों के पालना करने की सलाह देती रहती हैं। लेकिन लोग इनकी अवहेलना करते हैं। लेकिन बेंगलोर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर उसके बीते सभी उल्लंघन का भी चालान काट दिया। इसे जानने के बाद नियम तोड़ने वाले लोग नियम नहीं तोड़ेंगे। यह मामला है बेंगलुरु का, जहाँ एक शख़्स ने हेलमेट नहीं पहना था। वैसे इस बीच दिलचस्प बात यह रही कि 'ये चालान दो मीटर लंबा है और जुर्माना शख़्स की स्कूटर की क़ीमत से भी ज़्यादा है।' जी हाँ, जानकर आपको हैरानी हुई ना लेकिन यह सच है। अब आइए जानते हैं पूरे मामले को।

हुआ यूँ कि मड़ीवाला का रहने वाला शख़्स जिसका नाम अरुण कुमार है वह पेशे से एक सब्ज़ी विक्रेता हैं। उसे हेलमेट न पहनने की बुरी आदत थी और इसी के कारण उसे चालान मिला। एक दिन ट्रैफ़िक पुलिस ने अरुण को हेलमेट नहीं पहनने के चलते रोका। वैसे तो हर बार पुलिस 500-1000 रुपये का चालान काटकर मामला खत्म कर देती है, लेकिन अरुण के साथ ऐसा नहीं हुआ। बल्कि अरुण को मिला दो मीटर लम्बा चालान।

मिली जानकारी के मुताबिक अरुण पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते 42,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जो उनके सेकेंड हैंड स्कूटर की क़ीमत से भी ज़्यादा है। इस बारे में मड़ीवाला पुलिस ने बताया कि अरुण कुमार ने अब तक 77 बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है, और उसी के कारण अब उन्हें 42,500 रुपये का चालान भरना होगा। वैसे यह बड़ी ही दिलचस्प बात है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तो पुलिस ने अरुण का स्कूटर भी ज़ब्त कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# इस जोड़े की शादी भी रही थी सुर्ख़ियों में और अब तलाक बना चर्चा का विषय

# 7500 करोड़ रुपये की बैंक डकैती, ट्रकों में भरकर ले जाया गया था पैसा

# 'Antivirus Tiffin Center' में खाना खाने के लिए उमड़ी भीड़, तस्वीर वायरल

# क्या हैं पेड़ों को सफेद और लाल रंग से रंगने के पीछे का कारण? आइये जानें

# अनोखी मस्जिद जहां मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू अदा करते हैं पांच वक्त की नमाज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com