क्या आप जानते हैं लैपटॉप चार्जर में काला गोल हिस्सा ना होने पर क्या होगा?
By: Ankur Tue, 23 June 2020 5:11:42
आज के समय में जब सभी वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे हैं तो अधिकतर लोगों के पास लैपटॉप हैं ताकि सहूलियत के साथ काम किया जा सकें। लेकिन क्या आपने कभी अपने लैपटॉप के चार्जर पर गौर किया हैं जिसमें एक काला गोल हिस्सा आता हैं। सभी ने इसे देखा होगा लेकिन क्या इसके पीछे का कारण जाना हैं कि अगर यह नहीं तो क्या होगा। तो आइये हम बताते हैं आपको इसके बारे में।
इस काले गोल हिस्से के कई नाम है इसे फेराइट बीड या फेराइट चोक या फेराइट सिलेंडर भी कहा जाता है।यह एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है। जो आने वाली हाई फ्रीक्वेंसी को कम करता है यानि यह फेराइट बीड हाई फ्रिक्वेंसी को दबाने का काम करता है। अगर यह नहीं होगा तो आपका डिवाइस खराब भी हो सकता है।
इस वजह से ही आपके काम में कोई दिक्कत नहीं आती नहीं तो आसपास की रेडियो फ्रीक्वेंसी से आपकी स्क्रीन हिल सकती है झिलमिलाहट आ सकती है। इसके अलावा जब करंट पास होता है तो यह रेडियो एनर्जी बनाता है। इसके अंदर इतनी क्षमता होती है कि यह इन तारों से निकलने वाली रेडियो तरंगों के उत्पादन को रोक देता है और इस इलेक्ट्रिकल एनर्जी को बिना किसी नुकसान के चार्जिंग पर जाने देता है।