मिनी चीता रोबोट : दौड़ सकता है 14 किमी प्रति घंटे की स्पीड से, एक सेकंड में 30 फैसले लेने की क्षमता, #VIDEO

By: Pinki Sat, 09 Nov 2019 1:54:53

मिनी चीता रोबोट : दौड़ सकता है 14 किमी प्रति घंटे की स्पीड से, एक सेकंड में 30 फैसले लेने की क्षमता, #VIDEO

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की बायोमिमेटिक रोबोटिक्स लैबोरेटरी ने चार पैरों से चलने वाले मिनी रोबोट बनाए है। इन रोबोट की बनावट चीते की तरह है इसलिए इसको मिनी चीता (Mini Cheetah Robot) नाम दिया गया है। हालांकि, मिनी चीता और वास्तविक चीता की स्पीड में 10 गुना का अंतर है। अफ्रीकन चीता 120 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकता है, जबकि मिनी चीता रोबोट की की स्पीड मात्र 14 किलोमीटर प्रति घंटा ही अधिकतम है। 12 मोटर वाले इन रोबोट्स को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। यह रोबोट एक सेकंड में 30 फैसले ले सकता है। किसी भी स्थिति में संतुलन खोने पर यह आगे और पीछे उलट कर रनिंग पॉजीशन में आ जाता है। इनमें चीते की तरह दबे पैर चलने की खूबी है। हाल ही में इन रोबोट का फुटबॉल खेलते हुए वीडियो सामने आया है।

weird news in hindi,us,mini cheetah robot,can take a 30 decision,a second,run speed of 14 kmph ,मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,बायोमिमेटिक रोबोटिक्स लैबोरेटरी,मिनी रोबोट,मिनी चीता

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर सेंगबेइ किम ने कहा, मुझे यूट्यूब पर अफ्रीकन चीता को देखना पसंद है। उसकी खूबसूरती से प्रभावित होकर ही मैंने अपने दो ग्रेजुएट छात्रों बेन काट्ज और जेरेड डि कार्लो को चीता जैसे रोबोट बनाने की चुनौती दी थी। प्रोफेसर किम के मुताबिक, लोग इस बात को समझ नहीं सकते हैं कि मिनी चीता रोबोट का संतुलन बनाने में कितनी मुश्किलें आईं। रोबोट को हवा में 360 डिग्री पर घुमाना ज्यादा कठिन है। जबकि उसे उलट कर सीधा करना आसान है। इसमें भी रोबोट की सेफ लैंडिंग चुनौती थी, क्योंकि लैंडिंग सही नहीं होगी तो दोबारा जंप नहीं करा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com