एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ कर रहा दूल्हा शादी, किस्सा हैरान करने वाला
By: Ankur Mon, 13 July 2020 6:41:46
जब भी कभी शादी की बात आती हैं तो सबसे पहला सवाल उठता हैं कि अरेंज मैरिज होगी या लव मैरिज। अब जरा सोचिए कि किसी आदमी की एक साथ दोनों ही हो रही हो तो। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोडाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में जहां एक ही मंडप में दूल्हा दो दुल्हनों के साथ शादी रचा रहा था। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस अनोखी शादी में एक लड़की दूल्हे की गर्लफ्रेंड जबकि दूसरी लड़की परिवार वालों के पसंद की है। इतना ही नहीं इस शादी में दूल्हा और दोनों दुल्हन के परिवार वाले भी शामिल थे।
दूल्हे ने एक ही मंडप में दोनों लड़कियों से पूरी रस्म के साथ शादी की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबरों के मुताबिक, सलैया गांव के आदिवासी युवक संदीप उईके ने घोडाडोंगरी तहसील के कोयलारी गांव की एक युवती शशिकला और होशंगाबाद जिले की एक अन्य युवती सुनंदा के साथ विवाह किया।
संदीप भोपाल में पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसकी दोस्ती होशंगाबाद जिले की युवती सुनंदा से हो गई। इधर, घर वालों ने कोयलारी गांव की युवती शशिकला के साथ उसका विवाह तय कर दिया। संदीप की शादी तय होने की वजह से तीनों परिवारों में विवाद होने लगा।
इस विवाद को दूर करने के लिए तीनों परिवारों एवं समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई। पंचायत के दौरान निर्णय लिया गया कि अगर दोनों लड़कियां युवक के साथ, एक साथ रहने के लिए तैयार हैं, तो दोनों की शादी लड़के से करा दी जाए। इस फैसले पर दोनों लड़कियां राजी हो गईं और युवक से शादी करने के लिए तैयार हो गईं। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद अब स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है और मामले की जांच करने की बात कर रहा है।
ये भी पढ़े :
# खुदाई में मिला मुगलकालीन खजाना, घड़े के अंदर से निकले 500-600 चांदी के सिक्के
# यूपी / लड़ते-लड़ते छत पर चढ़ा सांड, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बात उतारा गया नीचे
# मध्यप्रदेश / दुर्लभ प्रजाति के पीले मेढक देख लोगों में डर का माहौल, समझ रहे जहरीले
# हर साल शादी करता हैं अफ्रीकी देश का यह राजा, जिंदगी ऐशो-आराम की