एक श्राप के चलते 700 साल से इस गाँव में नहीं बनी किसी भी घर में दूसरी मंजिल
By: Ankur Mon, 31 Aug 2020 6:08:54
हर इंसान को अपना घर बहुत प्यारा होता हैं जिसे बनाने में वह अपनी बचत का इस्तेमाल करता हैं। घर को महल जैसा बनाने के लिए लोग कई मंजिल का घर बनाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसी जगह देखी हैं जहां सभी घर एक ही मंजिल के बने हुए हो। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के अंदर स्थित उड़सर गांव के बारे में।
कहा जाता है इस गाँव में पिछले 700 सालों से एक भी घर की दूसरी मंजिल नहीं बनी है। इसकी वजह चौकाने वाली है और यह वजह जानने के बाद आपके होश उड़ सकते हैं। जी दरअसल इसकी वजह इस गाँव को मिला श्राप है। यहाँ पर रहने वाले लोग 700 सालों से श्राप का फल भोग रहे है। जी दरअसल इस गांव के श्राप के बारे में लोगों का कहना है कि 'सैकड़ो साल पहले गांव में भोमिया नाम का आदमी निवास करता था। एक बार गांव में चोर आ गए जिनसे भोमिया लड़ने लगा। जिसके बाद चोरो ने शख्स को इतना मारा की उसकी हालत गंभीर हो गई।'
कहा जाता है, 'बचते-बचाते वो अपने ससुराल पहुंचा औऱ मकान की दूसरी मंजिल पर छुप गया। पीछे-पीछे चोर भी ससुराल पहुंच गए और घर के सदस्यों से मारपीट करने लगे। जिसके बाद चोरो को पता चला की वो घर मे ही है। उसके बाद चोरो ने उसकी गर्दन काट दी, लेकिन फिर भी वो चोरों से लड़ता रहा और अपने गांव आकर प्राण त्याग दिए।' कहते हैं उसके बाद उसकी पत्नी ने श्राप दिया कि 'अगर कोई भी घर की दूसरी छत बनाएगा तो उसके साथ गलत होगा।' उसी के बाद से इस गाँव में कोई नया घर नहीं बनवाता।
ये भी पढ़े :
# क्या आप जानते है हाथी के पॉटी से भी बनती हैं कॉफ़ी, कीमत 67000 रुपए प्रति किलो
# मां की जान बचाने के लिए 5 साल के बच्चे की टॉय एंबुलेंस आई बहुत काम, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान
# इस गांव की अनोखी भाषा दुनियाभर में कोई नहीं जानता, यहां की चरस भी है काफी मशहूर
# काइट फेस्टिवल के दौरान पतंग की पूंछ में उलझी बच्ची, उड़ गई हवा में, देखे वीडियो
# खूनी योद्धा के नाम से प्रसिद्द था यह क्रूर शासक, हजारों जिंदा लोगों को दफनाकर बनवा दी थी मीनार