इस मंदिर के संपर्क में आते ही हो जाती हैं मौत, कहा जाता हैं धरती पर नर्क का द्वार

By: Ankur Wed, 05 Aug 2020 7:44:39

इस मंदिर के संपर्क में आते ही हो जाती हैं मौत, कहा जाता हैं धरती पर नर्क का द्वार

यह धरती अपने आप में कई रहस्य लिए हुए हैं जिन्हें जान पाना कोई आसान काम नहीं हैं। इस धरती पर कई ऐसी जगहें हैं जो हैरान करने वाली हैं। ऐसी ही एक जगह हैं तुर्की के प्राचीन शहर हेरापोलिस में स्थित पुराना मंदिर जिसे लोग नर्क का द्वार कहते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि इस मंदिर के संपर्क में आते ही इंसान हूँ या जानवर उसकी मौत हो जाती हैं। इस मंदिर के अंदर जाना तो दूर, आसपास भी जाने वाले लोग कभी लौटकर वापस नहीं आ पाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के संपर्क में आते ही इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक मर जाते हैं।

weird news,weird place,mysterious place,turkey,gate to hell ,अनोखी खबर, अनोखी जगह, रहस्यमयी मंदिर, तुर्की, नर्क का द्वार

कई सालों तक हेरापोलिस में स्थित यह जगह रहस्यमय बनी हुई थी। क्योंकि लोगों का ऐसा मानना था कि यूनानी देवता की जहरीली सांसों की वजह से यहां आने वालों की मौत हो रही है। लगातार हो रही मौतों के वजह से इस मंदिर को लोगों ने 'नर्क का द्वार' नाम दे दिया।

ऐसा भी कहा जाता है कि ग्रीक, रोमन काल में भी लोग मौत के डर की वजह से यहां जाने से डरते थे। हालांकि, वैज्ञानिकों ने लगातार हो रही मौत की गुत्थी सुलझा ली है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस मंदिर के नीचे से लगातार जहरीली कार्बन डाई ऑक्साइड गैस रिसकर बाहर निकल रही है, जिसके संपर्क में आते ही इंसानों और पशु-पक्षियों की मौत हो जाती है।

weird news,weird place,mysterious place,turkey,gate to hell ,अनोखी खबर, अनोखी जगह, रहस्यमयी मंदिर, तुर्की, नर्क का द्वार

वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए शोध में यह बात सामने आई कि मंदिर के नीचे बनी गुफा में बहुत बड़ी मात्रा में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस मौजूद है। बता दें कि मात्र 10 फीसदी कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस किसी भी इंसान को 30 मिनट के अंदर मौत की नींद सुला सकती है। वहीं, इस मंदिर के गुफा में कार्बन डाई ऑक्साइड जैसे जहरीली गैस की मात्रा 91 फीसदी है।

इस मंदिर के अंदर से निकल रही जहरीली गैस की वजह से यहां आने वाले कीड़े-मकोड़े और पशु-पक्षी मारे जाते हैं। ये जगह पूरी तरह से वाष्प से भरी होने की वजह से काफी धुंधली और घनी है, जिसकी वजह से यहां जमीन भी मुश्किल से ही दिखाई देती है।

ये भी पढ़े :

# स्पर्म डोनर बनने के लिए पूरी करनी होती हैं ये शर्ते, आइये जानें

# सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जोधपुर की 'कोरोना करी' और 'मास्क नान'

# आखिर क्यों किया इस टाइगर ने तीन सौ किमी का सफर, कई जंगल, गांव और सीमाएं करी पार

# आखिर पुलिस को चोरों की तरह क्यों घुसना पड़ा कोरोना संक्रमित मरीज के घर में, हैरान करने वाली घटना

# इस खिलाड़ी ने खरीदी है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत करीब 75 करोड़ रुपये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com