बटर चिकन की चाहत पड़ी लाखों रूपये महंगी, मामला बेहद अजीबोगरीब
By: Ankur Mon, 20 July 2020 6:51:06
कई लोग होते हैं जो की खाने के बेहद शौकीन होते हैं और इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरते हैं। हांलाकि कोरोना के इस कहर के बाद से ही बाजार में पकवानों की दुकानों का काम मंदा पड़ा हुआ हैं। लेकिन ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं जिसके अनुसार एक व्यक्ति को बटर चिकन की चाहत लाखों रूपये महंगी पड़ी है। मेलबर्न में एक शख्स अपने पसंदीदा बटर चिकन खाने के लिए जो कर गया, वो चौका देने वाला ही है। शख्स अपना फेवरेट खाने बटर चिकन खाने के लिए 32 किमी दूर तक चला गया। इतना ही नहीं शख्स को ये बटर चिकन पड़ गया एक लाख तेईस हजार रूपये का।
मिली जानकारी के अनुसार, इस शख्स ने बटर चिकन के लिए मेलबर्न के सीबीडी से तीस किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित वेर्बिए से सफर प्रारंभ किया। दरअसल, यहां पर लॉकडाउन लगा था। इसका मतलब की उसे फाइन लगा। सूत्रों के अनुसार बंदे को 1652 डॉलर का फाइन लगा है। जो की भारतीय रुपयों के हिसाब से एक लाख तेहिस हजार रु के करीब है। इसका मतलब शख्स को बटर चिकन काफी महंगा पड़ गया।
यहां की लोकल पुलिस के अनुसार, इस सप्ताह के अंत में 74 लोगों को फाइन भरना पड़ा। उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया था, जैसा कि इस शख्स ने भी किया है। हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना के ऑस्ट्रेलिया में 11,800 मामले हैं। वहीं, मेलबर्न में गुरुवार से नया लॉकडाउन प्रारंभ हो गया है। यहां के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। अगर अब कोई भी एक्सरसाइज करने, आवश्यक सामान खरीदने या काम पर जाने या स्कूल जाने के अलावा अन्य वजहों से घर से बाहर निकलेगा है तो उसे इस शख्स की तरह जुर्माना भरना पड़ेगा।
ये भी पढ़े :
# इस अनोखे कारण के चलते घट रही यहां की लड़कियों में ‘सेक्स’ करने की दिलचस्पी
# 43 साल का मर्द हैं ये जापानी लड़की, जानें हैरान कर देने वाली सच्चाई
# 118 साल के बाद देखने को मिला इस दुर्लभ प्रजाति का फूल
# आखिर क्यों की जा रही हैं यहां AK-47 और गाय की अदला-बदली, जानें पूरा माजरा
# हर दिन दिमाग में पनपते हैं 6000 से भी ज्यादा ख्याल, जानें इससे जुड़ी रोचक जानकारी