ट्रांसपेरेंट दीवार वाले पब्लिक टॉयलेट के चलते जापान चर्चा में, बनाने का कारण कर देगा हैरान
By: Ankur Fri, 21 Aug 2020 5:58:42
पब्लिक टॉयलेट का स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं क्योंकि लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर ये नहीं हो तो लोग कहीं भी गंदगी फैलाते रहेंगे। आपने भी कई पब्लिक टॉयलेट देखें होंगे जो ईट-पत्थर के बने हुए हैं। लेकिन जापान के पब्लिक टॉयलेट वर्तमान समय में चर्चा में आ रहे हैं क्योंकि वहां ट्रांसपेरेंट दीवार वाले पब्लिक टॉयलेट बनाए जा रहे हैं। ऐसे पब्लिक टॉयलेट बनाने के पीछे अनोखा कारण हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
जी दरअसल सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जापान के एक आर्किटेक्ट ने पारदर्शी बाथरूम बनाया है। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों तो वह भी हम आपको बता देते हैं। जी दरअसल हम सभी जानते हैं कि हल्का होने के लिए लोग पब्लिक बाथरूम के सहारा लेते हैं लेकिन उसकी साफ़-सफ़ाई में यक़ीन नहीं रखते! जी हाँ, वहीँ कई बार गंदगी के कारण ज़्यादातर लोग पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने से बचते हैं। इसी से बचने के लिए जापान के एक आर्किटेक्ट ने एक ऐसा टॉयलेट बना डाला जो पारदर्शी है।
आपको बता दें कि यह टॉयलेट पूरी तरह से निजता सुनिश्चित करती है और जब कोई बंदा टॉयलेट का दरवाज़ा बंद करता है तो ये Transparent से Opaque हो जाता है। आप सभी को हम यह भी बता दें कि इसमें ख़ास यह है कि ट्रांसपैरेंट दीवारों और दरवाज़ों से ये भी पता चल जाएगा की किसने गंदगी की। जी दरअसल इस प्रोजेक्ट के पीछे Tokyo Toilet Project ने साथ दिया है।
ये भी पढ़े :
# बिना हथियार के तैनात रहती हैं इन 5 देशों में पुलिस, बनी हुई हैं शांति और सुरक्षा
# इस दो बेडरूम वाले पतले से घर की कीमत आपके होश उड़ा देगी
# नेपाल में मिला सुनहरे रंग का कछुआ, भगवान विष्णु का अवतार मान पूजने लगे लोग
# बेटी की कार पार्किंग वाली जगह पड़ोसन की गाडी देख शख्स ने किया कुछ ऐसा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान
# इस शहर में हुई चॉकलेट की बरसात, सुबह चारों ओर सड़कों पर नजर आई मोटी परत