कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पति-पत्नी ने बुक कर ली पूरी फ्लाइट
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Jan 2021 1:29:54
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। लोग कोरोना वायरस के डर के कारण सार्वजनिक परिवहन से बचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इंडोनेशिया में एक व्यक्ति ने फ्लाइट में यात्रा करने के लिए जो किया वो जानकर आप दंग हो जाएंगे। इंडोनेशिया के एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ सुरक्षित यात्रा करने के लिए पूरी पैसेंजर फ्लाइट ही बुक कर ली। जकार्ता के उस शख्स रिचर्ड मुल्जादी ने एक विमान की तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां वे और उनकी पत्नी एकमात्र यात्री थे।
बता दे, रिचर्ड अपनी भव्य जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने जकार्ता से बाली के लिए अपनी पत्नी के साथ उड़ान भरी। इस हफ्ते की शुरुआत में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों को साझा किया, जिसमें दिख रहा था की पूरे विमान में बस वो और उनकी पत्नी ही बैठी थीं और सभी सीटें खाली थी।
हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उड़ान को निजी रखने के लिए कितना भुगतान किया। उन्होंने ये जरूर बताया, 'एक चार्टर प्लेन की तुलना में पैसेंजर विमान की बुकिंग सस्ती थी।' रिचर्ड ने कहा कि वह और उनकी पत्नी, शाल्विन चांग वायरस को लेकर बेहद डरे हुए थे। बाटिक एयर का संचालन करने वाली कंपनी लॉयन एयरलाइंस ने कथित तौर पर इसकी पुष्टि की कि उड़ान में एकमात्र यात्री रिचर्ड और उसकी पत्नी थे। रिचर्ड इंडोनेशिया के बड़े कारोबारी के तौर पर भी जाने जाते हैं।