घोंघे की वजह से रुक गई 26 ट्रेनें, 12 हजार यात्री हो गए लेट
By: Priyanka Maheshwari Tue, 25 June 2019 00:16:34
एक छोटे से घोंघे की वजह से जापान में दर्जनों ट्रेनें रुक गईं और 12 हजार यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत देर हो गई। रविवार को रेलेव ऑपरेटर ने बताया कि क्योशो रेलवे द्वारा संचालित दक्षिणी जापान की कुछ लाइनों पर 30 मई को बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस वजह से कंपनी को मजबूरन 26 ट्रेनों और कई दूसरी सेवाओं को निरस्त करना पड़ा। अपनी कार्यक्षमता विशेषकर ट्रांसपोर्ट के मामले में हमेशा टाइम पर रहने वाले जापान में इस घटना के चलते असमंजस और अव्यवस्थता की स्थिति बन गई।
बिजली आपूर्ति में आई इस दिक्कत के एक हफ्ते बाद अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस घटना के आरोपी को ढूंढ लिया गया है। आरोपी और कोई नहीं बल्कि एक घोंघा है। दरअसल, घोंघा रेलवे ट्रैक के पास लगाए गए एक बिजली उपकरण के अंदर चला गया था। जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट होने के बाद घोंघा भी मारा गया।
अधिकारी के मुताबिक वह यह तो नहीं कह सकते कि ऐसा पहली बार हुआ है लेकिन यह घटना अनूठी जरूर है। उन्होंने कहा, 'अक्सर हिरण तो ट्रेन से टकरा जाते हैं और उस वजह से हमें काफी दिक्कत भी होती है लेकिन घोंघे के साथ कभी कोई परेशानी नहीं हुई।' उन्होंने बताया कि इसी तरह के दूसरे उपकरणों की भी जांच की गई है, लेकिन उनमें घोंघे की मौजूदगी नहीं पाई गई।