मुंह से चार गुना बड़ी है 3 साल के इस बच्चे की जीभ, सांस लेने में आती हैं दिक्कत
By: Ankur Thu, 11 Feb 2021 6:07:58
कई सिंड्रोम ऐसे हैं जिनकी वजह से बच्चों को कुछ अनोखी बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे ही अनोखे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी उम्र 3 साल हैं और इस बच्चे की जीभ उसके मुंह से चार गुना बड़ी है जिस वजह से उसे सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। इस बच्चे का नाम ओवेन थॉमस है जो और अमेरिका के पेंसिल्वेनिया का रहने वाला है। इस बच्चे को जो दुर्लभ बीमारी है उसे बेकविथ-विडमैन सिंड्रोम कहा जाता है। यह 15000 शिशुओं में से किसी एक को होती है। डॉक्टरों का मानना है, बेकविथ-विडमैन सिंड्रोम बीमारी के कारण बच्चे के शरीर अन्य हिस्सों में प्रभाव पड़ सकता है, उसके विकास में बाधा हो सकती है।
ओवेन की सर्जरी हो चुकी है। उसकी जीभ के दो इंच को हटाने के लिए एक लंबी सर्जरी से गुजरना पड़ा। हालांकि अंग अभी भी बढ़ रहा है और डॉक्टर इसे कैसे रोकें, इस बारे में अनिश्चित हैं। जीभ अगर ऐसे ही बड़ी रहेगी तो उसकी सांस घुंटने का डर है, उसे सांस लेने में तकलीफ होती है। बच्चे की ऐसी स्थिति के कारण कैंसर होने का भी अधिक खतरा है, इसलिए उन्हें हर तीन महीने में एक अल्ट्रासाउंड और रक्त सही बन रहा है और काम कर रहा है इसकी जांच की जाती है।
ओवेन की मां थैरेसा उसका ब्लड प्रेशर नियमित चेक करती हैं, साथ ही ऑक्सीजन का स्तर भी नापती हैं। इसके लिए वह एक डिजिटल उपकरण का उपयोग करती हैं ताकि सब कुछ मापने में उन्हें आसानी हो। ऐसा करके कई बार अपने बेटे ओवेन की जान बचाई है।
ये भी पढ़े :
# आखिर क्यों खुल जाते हैं बार-बार जूते के फीते, जानें इसका अनोखा कारण
# 100 सालों से चली आ रही अनोखी परंपरा, लोग पूरे शरीर पर गुदवाते हैं राम नाम के टैटू
# शख्स के साथ नींद में हुआ कुछ ऐसा कि लेनी पड़ी डॉक्टर की मदद, कराया ऑपरेशन
# सर्दी से बचने के लिए आग में झोंक दिए लाखों के नोट और गहने
# यहां निकाला गया वैक्सीन लगवाने के बदले गजब का ऑफर, फ्री में मिल रही आइसक्रीम