महिला यात्री के पहने हुए कपड़ों को देख भड़की एयरलाइन कपंनी, कहा - कपड़े बन सकते है हिंसा की वजह

By: Pinki Fri, 15 Mar 2019 12:57:02

महिला यात्री के पहने हुए कपड़ों को देख भड़की एयरलाइन कपंनी, कहा - कपड़े बन सकते है हिंसा की वजह

ब्रिटेन की एक हवाई कंपनी ने 21 वर्षीय महिला यात्री को सलीकेदार कपड़े नहीं पहनने पर धमकाया और विमान से उतरने के लिए कहा। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमिली ओ'कोन्नोर 2 मार्च को यूके के बर्मिघम एयरपोर्ट से टेनेरिफ आईलैंड जाने के लिए थॉमस कुक एयरलाइन के विमान में चढ़ी थी। इस दौरान विमान के क्रू सदस्यों ने उससे कहा कि उससे कपड़े हिंसा की वजह बन सकते हैं। महिला ने क्रॉप टॉप और पैंट पहन रखी थी।

एमिली ने कहा, "मेरे कपड़ों को लेकर हवाईअड्डे से ही मुझे चेतावनी दी जा रही थी और विमान में प्रवेश करने तक बार-बार टोका गया। क्रू सदस्यों ने मुझे खुद को पूरी तरह से ढकने को कहा।" उसने कहा कि विमान का मैनेजर अपने चार अन्य सदस्यों के साथ उसके पास पहुंचे। उसे जैकेट पहनने को कहा और धमकी दी कि विमान से उतार दिया जाएगा। हालाकि विवाद बढ़ने पर एयरलाइन ने एमिली ओकोन्नोर से माफी मांगी और केबिन सर्विस के निर्देशक को इस मामले से संबंधित और जानकारी जुटाने का निर्देश दिया।

thomas cook airlines,crop top,pants,airlines,thomas cook airlines apologized to the woman for their behavior ,थॉमस कुक एयरलाइन

थॉमस कुक एयरलाइन ने एक बयान जारी कर एमिली से विमान मैनेजर के रवैये के लिए माफी मांगते हुए कहा कि परिस्थिति को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था।

एयरलाइन की ओर से कहा गया, "साधारण तौर पर कई हवाई कंपनियों ने यात्रियों के कपड़ों को लेकर अपने अलग-अलग नियम बनाए हैं। यह पुरुष व महिला दोनों पर समान रूप से लागू होता है। ऐसे में हमारे क्रू सदस्यों के लिए यह काफी कठिन होता है कि वे इसका पालन यात्रियों से करवा सकें। ऐसे में कई बार हालात बिगड़ जाते हैं।"

इस हवाई कंपनी के परिधान संबंधी नीति के तहत यात्री किसी भी ऐसे परिधान को पहनकर विमान में नहीं चढ़ सकते हैं, जिससे हिसा फैलने का खतरा हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com