समुद्र के साथ लुका छुपी खेलता है गुजरात का यह महादेव मंदिर, देखने के लिए लगता है भक्तों का मेला

By: Ankur Tue, 14 Aug 2018 5:41:54

समुद्र के साथ लुका छुपी खेलता है गुजरात का यह महादेव मंदिर, देखने के लिए लगता है भक्तों का मेला

सावन का महीना चल रहा हैं और हर कोई भगवान शिव की भक्ति में लगा हुआ हैं। इन दिनों भक्तगण अपने इष्टदेव शिवजी के अलग-अलग और चमत्कारी मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अगर आप भी किसी ऐसे चमत्कारी मंदिर में जाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं शिव के अनोखे मंदिर के बारे में जो देखते ही देखते गायब हो जाता है और फिर अचानक ही दोबारा दिखने लगता है। जी हाँ, इस मंदिर को देखने के लिए भक्तों की भीड़ जमा रहती हैं। तो आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में।

स्तंभेश्वर महादेव मंदिर समुद्र में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण अपने तपोबल से भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने किया था। इस मंदिर का ओझल हो जाना कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक प्राकृतिक घटना का परिणाम है। दरअसल दिन में कम से कम दो बार समुद्र का जल स्तर इतना बढ़ जाता है कि मंदिर पूरी तरह समुद्र में डूब जाता है। फिर कुछ ही पलो में समुद्र का जल स्तर घट जाता है और मंदिर फिर से नजर आने लगता है। यह घटना हर रोज सुबह और शाम के समय घटती है। श्रद्धालु इस घटना को समद्र द्वारा शिव का अभिषेक करना कहते हैं। भक्त दूर से इस नजारे को देखते हैं।

lord shiva temple,stambeshwar mahadev temple,gujarat ,स्तंभेश्वर महादेव मंदिर, सावन, शिव

इस मंदिर के निर्माण से जुड़ी कथा स्कंद पुराण में मिलती है। कथा के अनुसार, राक्षस ताड़कासुर ने कठोर तपस्या के बल पर शिवजी से यह आशीर्वाद प्राप्त किया कि उसकी मृत्यु तभी संभव है, जब शिव पुत्र उसकी हत्या करे। भगवान शिव ने उसे वरदान दे दिया। आशीर्वाद मिलते ही ताड़कासुर ने पूरे ब्रह्मांड में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। उधर शिव के तेज से उत्पन्न हुए कार्तिकेय का पालन-पोषण कृतिकाओं द्वारा हो रहा था। उसके उत्पात से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए बालरूप कार्तिकेय ने ताड़कासुर का वध कर दिया। लेकिन जैसे ही उन्हे ज्ञात हुआ कि ताड़कासुर शिवजी का भक्त था, वह व्यथित हो गए। तब देवताओं के मार्गदर्शन से उन्होंने महिसागर संगम तीर्थ पर विश्वनंदक स्तंभ की स्थापना की। यही स्तंभ मंदिर आज स्तंभेश्वर मंदिर के नाम से विख्यात है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com