परिवार द्वारा कर्ज नहीं चुकाना पड़ा पालतू कुत्ते पर भारी, जानें इससे जुड़ा पूरा किस्सा

By: Ankur Tue, 19 Mar 2019 07:17:48

परिवार द्वारा कर्ज नहीं चुकाना पड़ा पालतू कुत्ते पर भारी, जानें इससे जुड़ा पूरा किस्सा

अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी जरूरी कार्यों को पूर करने के लिए बैंक या किसी सरकारी संस्थान से कर्ज लेते हैं जिसे समय पर चुकाना पड़ता हैं। ऐसा नहीं हो पाने पर संस्थाएं वसूली के लिए कानून की मदद लेते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे है जिसमें एक परिवार के द्वारा लिया गया कर्ज उनके पालतू कुत्ते पर भारी पद गया। आइये जानते है इससे जुड़ा पूरा किस्सा।

जर्मनी में सरकारी डेब्ट कलैक्टर ने एक परिवार से टैक्स वसूलने के लिए नया और अनोखा जरिया अपनाया। दरअसल 3 बच्चों के साथ पांच लोगों का परिवार कर्ज में डूबा हुआ था जिस कारण से वे टैक्स नहीं चुका पा रहे थे। ऐसे में डेब्ट कलैक्टर ने घर की महंगी चीजों को छानना शुरू किया और वह उनके पालतु कुत्ते पर आकर रुक गया। उसने कर्ज में डूबे परिवार के साथ रह रहा एडा नाम का महंगा पग 850 अमेरिकी डॉलर यानी 60,463 रुपये में ईबे पर बेच दिया। शहर के प्रवक्ता के अनुसार बहुत अधिक कर्ज की स्थिति में इसे सही समाधान माना जाता है।

dog has to repay loan of family ,जर्मनी, पालतू कुत्ता, कुत्ते को चुकाना पड़ा कर्ज, डेब्ट कलैक्टर

एक अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इस परिवार में पिता का काम में काफी नुकसान हो जाने के चलते कई बिल नहीं भरे गए थे। दूसरी ओर पग को बेचकर पैसे बसूलने के प्रशासन के इस फैसले से वहां के एनिमल राइट एक्टविस्ट और नगरवासी नाराज है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि ये जानवर को साथ क्रूरता है। साथ ही वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इसमें किन कानूनों का उल्लंघन हुआ है।

ऐसे में मामले को लेकर लोग ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। लोग कहने लगे कि कुत्ता उनके पास दिया जाना चाहिए जो उसे ढंग से पाल सकें। किसी और यूजर ने कहा कि प्रवक्ता की माने तो कुत्ता न होता तो परिवार के बच्चों को बेच देना भी एक हल होता। वे कितना पैसे लेते बच्चों को बेचने का।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com