मालिक का अस्पताल में चल रहा था इलाज, 6 दिनों तक बाहर इंतज़ार करता रहा कुत्ता
By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Jan 2021 10:09:12
कुत्ता हमेशा से ही इंसान का सबसे करीबी और वफादार जानवर माना जाता है। डॉग इतने समझदार जीव होते हैं कि वो इंसान के भाव को भी समझ लेते हैं। दुनिया में कई डॉग लवर्स इसीलिए कुत्तों को अपने बच्चे की तरह प्यार करते हैं। कुत्ता भी दुख से लेकर जश्न तक अपने मालिक के साथ हर समय खड़ा रहता है। तुर्की से एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसके सुनकर हर किसी की आंखे नम हो गई है। दरअसल, अस्पताल में कुत्ते के मालिक का इलाज चल रहा था ऐसे में कुत्ता अपने मालिक के ठीक होने का अस्पताल के बाहर 6 दिनों तक इंतज़ार करता रहा। सोशल मीडिया पर इस कुत्ते का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
finaly, they came together. 😊 pic.twitter.com/qP12L3st9M
— the istanbulist (@istanbulism) January 19, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की के उत्तर-पूर्व शहर ट्रैबज़ोन में 68 साल के एक बुजुर्ग के ब्रेन में कुछ दिक्कतें आ गई थीं, जिसके चलते उन्हें 14 जनवरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बोनक नाम के इस कुत्ते को जैसे ही पता चला कि उसका मालिक बीमार है और उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा है, उसने हॉस्पिटल तक एम्बुलेंस का पीछा किया। हॉस्पिटल के स्टाफ भी उन्हें देखकर हैरान रह गए। इसके बाद उन्हें हर रोज़ हॉस्पिटल का स्टाफ ही खाना खिलाने लगा।
अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की बेटी ने कुत्ते को कई बार घर ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया। आखिरकार जब 6 दिनों के बाद कुत्ते के मालिक की अस्पताल से छुट्टी हुई तो वो घर जाने के लिए तैयार हुआ।
ये भी पढ़े :
# 30 साल पहले घटी थी एक खौफनाक घटना, आसमान से हुई थी लाशों की बारिश
# इस 14 साल के बच्चे को मिली थी मौत की सजा, इलेक्ट्रिक चेयर से बांध दिया 2400 वोल्ट का तेज झटका
# खाने के शौकीन है तो यह थाली कर रही आपका इंतजार, जीत भी सकते हैं 2 लाख का इनाम
# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह विडियो, बाघ ने दांतों से पकड़ खींची टूरिस्ट गाड़ी #VIDEO
# कुंवारों के लिए खुला अनोखा रेस्टोरेंट, मिलेगा ‘ससुराल जैसा भोजन’