बच्चे को अपनी मौजूदगी महसूस करवाने के लिए मां ने अपनाया अनोखा तरीका, आई सुर्ख़ियों में
By: Ankur Sat, 14 Dec 2019 8:29:59
हर मां चाहती हैं कि वह हमेशा अपने बच्चे के पास रहे। हांलाकि कभीकभार कुछ मजबूरियों की वजह से मां को बच्चों से दूर रहना पड़ता हैं और बच्चे मां को ना पाने पर रोने लगते हैं। इससे निपटने के लिए मां कई तरह के तरीके अपनाती हैं। ऐसा ही एक अनोखा तरीका जापान में एक महिला ने अपनाया और अपने घर में खुद के आकार के कटआउट लगाए, ताकि जब वह घर से बाहर जाए, तब भी बच्चा उसकी मौजूदगी महसूस करे और रोए नहीं।
सेतो नेजी ने ट्विटर पर इसके फोटो और वीडियो शेयर किए। घर के अंदर मां के बड़े-बड़े दो कटआउट दिख रहे हैं, जिसके आगे महिला का एक साल का बेटा अपने खिलौने से खेल रहा है। यूजर का दावा है कि बच्चे को रोने से रोकने के लिए मां के द्वारा खोजा गया यह सबसे बेहतर तरीका है। इससे बच्चे को हमेशा ऐसा लगता कि उसकी मां उसके आसपास ही है। सोशल मीडिया पर वीडियो ने कई तरह के कमेंट किए हैं, इनमें अधिकांश लोगों ने इसे अच्छा तरीका माना वहीं, कुछ ने इसकी आलोचना की है।
वीडियो में दिख रहा है कि मां घर से बाहर जाने से पहले मुख्य दरवाजे पर अपने कटआउट को लटका देती है। इस दौरान बच्चा खिलौनों से खेलता रहता है। महिला ने घर में दो कटआउट लगाए हैं। इनमें से एक में वह खड़ी हुई नजर आती है, तो दूसरे में घुटनों पर बैठी है। दोनों कटआउट को बच्चे की पहुंच से दूर रखा गया है, जिन्हें बच्चा सिर्फ देख सकता है। उस तक पहुंच नहीं सकता है। कटआउट को सुपरमार्केट के फ्लेक्स और बोर्ड आदि बनाने वालों ने तैयार किया है।