महाराष्ट्र : स्कूल का कटा बिजली कनेक्शन तो 7वीं के बच्चों ने बना दी ऐसी चीज, पूरा स्कूल हुआ रोशन

By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 Mar 2020 3:30:34

महाराष्ट्र : स्कूल का कटा बिजली कनेक्शन तो 7वीं के बच्चों ने बना दी ऐसी चीज, पूरा स्कूल हुआ रोशन

महाराष्ट्र के बीड जिले का एक सरकारी स्कूल अपनी बिजली की जरूरतें खुद पूरी कर रहा है। दरअसल, कुर्ला गांव में जिला परिषद स्कूल ने 25000 रुपए बिजली का बिल नहीं भरा था। बिजली विभाग ने स्कूल का कनेक्शन काट दिया। परेशानी होने पर सातवीं के चार छात्रों ने पांच दिन में मिनी पवन चक्की बना डाली। अब इससे पूरा स्कूल रोशन हो रहा है।

विज्ञान के शिक्षक भाऊ साहब राणे ने बच्चों को पवन चक्की बनाने में मदद की। शिक्षक ने बताया कि इसमें सोलर यूनिट लगी है। इससे 500 वॉट बिजली बन रही है। इसे बनाने में करीब 5000 रुपए का खर्चा आया है. शिक्षक राणे ने बताया कि स्कूल में कक्षा एक से 7वीं तक के 188 छात्र पढ़ते हैं। एक दिन में 7वीं के बच्चों को पवन चक्की और उससे पैदा होने वाली ऊर्जा के बारे में पढ़ा रहा था। इस दौरान कुछ छात्रों ने कहा कि क्यों न इसका प्रयोग हम अपने स्कूल में करें। यहीं से आइडिया आया और बच्चों ने काम शुरू कर दिया।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com