96 साल पहले मरी इस बच्ची की आँखें आज भी खुलती हैं, एक झलक देखने के लिए बेताब लोग
By: Ankur Thu, 07 Nov 2019 2:39:11
इस जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई मृत्य को बताया गया हैं जो कि एक ना एक दिन जरूर आनी हैं। लेकिन कई किस्से ऐसे आते है जब चमत्कार को नमस्कार करना पड़ता हैं। ऐसा ही एक किस्सा हैं छोटी बच्ची का जिसे छोटी सी उम्र में ही डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया था लेकिन कुछ सालों बाद यह बच्ची ताबूत से अपनी आँखें खोलती हुई दिखाई दी। ये घटना इटली में मौजूद एक छोटे से कस्बे सिसली की राजधानी पैलरमो की है। ये बच्ची सोशल मीडिया पर 'स्लीपिंग ब्यूटी' के नाम से मशहूर हैं और इस छोटी सी बच्ची की उम्र महज 2 साल है और उसका नाम रोजालिया लोबरडो है।
ये घटना आज से लगभग 100 साल पहले की है जब किसी आपदा के कारण एक साथ मारे गए 8000 लोगों की कब्र को एक साथ पैलरमो के एक कान्वेंट में संरक्षित कर दिया गया लेकिन हाल में ही जब लोगों की नजर उस छोटी से बच्ची की कब्र पर पड़ी तो वो लोग हक्का-बक्का रह गए। जब उन्होंने कब्र में देखा कि स्लीपिंग ब्यूटी अपनी पलके झपका रही है तो ये घटना आग की तरह लोगों के बीच फैल गई और लोग इस छोटी सी बच्ची को एक झलक देखने के लिए बेताब हो गए। इस बच्ची को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे और ये सिलसिला आजतक भी जारी है। जो भी यहां आता है वो अपनी नजरों पर भरोसा नहीं कर पाता कि वो जो देख पा रहे है क्या वह वाकयी सच्चाई है या फिर उनकी आंखों का एक वहम।
सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह बच्ची इतने दिनों तक कब्र में रहने के बाद भी पलके कैसे झपका लेती है। वहीं कब्र की देखभाल करने वाले डैरियो के मुताबिक यह बस लोगो की आंखों का ऑप्टिकल भ्रम है। इस ताबूत निरीक्षक के मुताबिक बच्ची के शव की आंखें पूरी तरह बंद नहीं है। शायद इसी कारण से लोग इसे एक अद्भुत घटना मानकर लोगों के बीच इससे जुड़ी जानकारियां शेयर कर रहे है।