यहां जमीन में नहीं बल्कि हवा में होते हैं आलू, जानें इस चमत्कार के बारे में
By: Ankur Wed, 25 Dec 2019 10:01:29
आप सभी यह तो जानते ही होंगे कि आलू एक जमीकंद हैं जो कि मिटटी में उगते हैं और कई लोग इस वजह से भी इन्हें नहीं खाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आलू जमीन पर नहीं बल्कि हवा में उगते हैं और वो भी बिना मिटटी के। हम बात कर रहे हैं हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र की जहां एरोपोनिक तकनीक की मदद से आलू हवा में उगाए जा रहे हैं।
हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र में इस तकनीक पर काम पूरा कर लिया है, अप्रैल 2020 तक किसानों के लिए बीज बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इस तकनीक का नाम है एरोपोनिक। इसके तहत बड़े-बड़े बॉक्स में आलू के पौधों को लटका दिया जाता है। जिसमें जरूरत के हिसाब से पानी और पोषक तत्व डाले जाते हैं। करनाल के शामगढ़ गांव में स्थित आलू प्रोद्योगिकी केंद्र के अधिकारी डॉ। सतेंद्र यादव ने बताया कि इस सेंटर का इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर के साथ एक एमओयू हुआ है। इसके बाद भारत सरकार द्वारा एरोपोनिक तकनीक के प्रोजेक्ट को अनुमति मिल गई है।
इसमें एक पौधा 40 से 60 छोटे आलू देगा, जिन्हें खेत में बीज के तौर पर रोपित किया जा सकेगा। इस तकनीक से करीब 10 से 12 गुना पैदावार बढ़ जाएगी। इस तकनीक में मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती। बड़े-बड़े प्लास्टिक और थर्माकोल के बॉक्स में आलू के माइक्रोप्लांट डाले जाते हैं। उन्हें समय-समय पर पौषक तत्व दिए जाते हैं, जिससे जड़ों का विकास हो जाता है।