लता के 1 गाने से सवरी इस महिला की किस्मत, रातों-रात बनी स्टार

By: Priyanka Maheshwari Thu, 08 Aug 2019 6:27:43

लता के 1 गाने से सवरी इस महिला की किस्मत, रातों-रात बनी स्टार

दुनिया में कई ऐसे लोग है जिनकी जिंदगी रातों-रात सोशल मीडिया ने बदल दी है। ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल की रानू के साथ भी हुआ है। लता मंगेशकर का गाना गाकर सुर्खियों में आई रानू को अब कई नामी गिरामी शोज से ऑफर आ रहे हैं। अब उनका कमाल का ट्रांसफॉर्मेंशन भी देखने को मिल रहा है। रानू का मेकओवर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मेकओवर के बाद वे काफी फ्रेश नजर आ रही हैं। रानू ने बबलू मंडल के साथ शादी रचाई थी,लेकिन अपने पति की मौत के बाद वे वापस पश्चिम बंगाल के रानाघाट लौट आईं थीं। वे यहां रोज आने जाने वाले यात्रियों के लिए गाना गाकर अपनी रोजी रोटी कमाती हैं।

ranu viral on social media,ranu makeover,ranu transformation,lata mangeshkar,west bengal ,पश्चिम बंगाल, रानू, रानू सोशल मीडिया,पश्चिम बंगाल, रानू, रानू सोशल मीडिया

रिपोर्ट्स के माने तो बदहाल रानू का जो लेटेस्ट मेकओवर दिख रहा है उसे शो के एक्जीक्यूटिव्स ने स्पॉन्सर किया है। उन्हें परफॉर्मेंस के लिए मुंबई भी बुलाया जा रहा है। रानू को मुंबई में एक रियलिटी शो के लिए भी बुलाया गया है और वे रानू का ट्रैवल खर्च भी उठाएंगे।

रानू अपनी बेहतरीन आवाज के जरिए कई कठिन सॉन्ग्स भी गाने में सफल रही हैं। उन्होंने बिना किसी ट्रेनिंग के लता मंगेशकर के सॉ़न्ग को गाया था और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया था। हालांकि रानू को यात्रा की परमिशन के लिए दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि उनके पास पर्याप्त आईडी पेपर्स और दस्तावेज नहीं है।

ranu viral on social media,ranu makeover,ranu transformation,lata mangeshkar,west bengal ,पश्चिम बंगाल, रानू, रानू सोशल मीडिया,पश्चिम बंगाल, रानू, रानू सोशल मीडिया

बता दें कि रानू 1972 में आई फिल्म 'शोर' का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाकर जबरदस्त चर्चा में आई थीं। इस गाने ने रानू को जबरदस्त लोकप्रियता दी। गाना भी खूब वायरल हुआ और लोग रानू की तुलना लता मंगेशकर से करने लगे। गाने की ओरिजिनल सिंगर लता मंगेशकर हैं। इसे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कंपोज किया था। फिल्म में मनोज कुमार, नंदा, मुख्य भूमिका में थे। कि दो साल पहले भी रेलवे स्टेशन पर पुराने गीत गाने वाले एक आदमी का वीडियो वायरल हुआ था।

ranu viral on social media,ranu makeover,ranu transformation,lata mangeshkar,west bengal ,पश्चिम बंगाल, रानू, रानू सोशल मीडिया,पश्चिम बंगाल, रानू, रानू सोशल मीडिया

रानू के वीडियो पर करीब 2.5 मिलियन व्यूज थे और 48 हजार लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है। हजारों लोगों ने इसपर कमेंट भी किया था। अब तक इस वीडियो को 46.6 हजार बार शेयर किया जा चुका है। इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।

यह वीडियो बंगाल के बारपेटा टाउन के राणाघाट स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो फेसबुक पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस द्वारा फेसबुक पर अपलोड किया गया है। वीडियो में महिला ने जिस खूबसूरती से गाने को गाया है वह वाकई लता मंगेशकर की आवाज से कम नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com