खुदाई में मिला मुगलकालीन खजाना, घड़े के अंदर से निकले 500-600 चांदी के सिक्के

By: Pinki Mon, 13 July 2020 5:20:38

खुदाई में मिला मुगलकालीन खजाना, घड़े के अंदर से निकले 500-600 चांदी के सिक्के

झारखंड के पलामू जिले में खुदाई के दौरान खजाना मिला है। शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे जमीन में समतलीकरण के दौरान मिले एक घड़े से 500-600 चांदी के सिक्के निकले है। यह खजाना पलामू स्थित पांकी के नौडीहा गांव में मिला है। यह मुगलकालीन बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पांकी पुलिस मौके पर पहुंची और घड़े एवं सिक्कों दोनों को जब्त कर लिया। बताया गया कि घड़े में 500-600 की संख्या में सिक्के थे। हालांकि प्रशासन की तरफ से निर्धारित आंकड़े नहीं बताए गए हैं। घड़ा मिलने के बाद सिक्के निकाल लिए गए। पुलिस ने यह भी बताया कि किसी भी ग्रामीण ने घड़े से सिक्के नहीं निकाले हैं।

mughal,silver coins,palamu jharkhand,mughal pot,weird news ,झारखंड,खुदाई के दौरान खजाना मिला

उधर पूरे इलाके में यह मामला कौतुहूल का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि घड़ा काफी देर तक खेत में पड़ा रहा। इसी बीच जब बारिश हुई तो घड़े में लगी मिट्टी हट गयी और वह स्पष्ट दिखने लगा। गांव के कई लोगों ने घड़े को देखा, लेकिन भूत प्रेत लगने के भय से घड़ा को किसी ने नहीं छुआ। ग्रामीणों ने सहमति बनाकर खोला तो उसमें से चांदी के कई सिक्के मिले। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि यह घड़ा कुछ लोग अपने घर भी ले गए। बाद में जब पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई तो घड़ा बरामद हुआ। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच प्रशासन कर रहा है।

ये भी पढ़े :

# सोशल मीडिया पर वायरल हो रही महिला द्वारा दामाद के लिए बनाई गई 67 डिशेज

# अनोखी महिला जिसकी लंबाई देख हैरान हो जाएंगे आप

# छात्र ने कचरे से बना डाले 600 ड्रोन, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

# कुछ घंटों की शादी के लिए मर्दों का इंतज़ार करती हैं यहां लड़कियां

# आखिर क्यों हो रही एक पोस्टमैन को पद्मश्री देने की गुजारिश, आप भी रह जाएंगे हैरान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com