महिला के शॉपिंग की लत ने परिवार पर चढ़ाया एक करोड़ रुपये का कर्जा, मामला कर देगा हैरान
By: Ankur Tue, 23 Feb 2021 6:35:54
आजकल देखा जा रहा हैं कि लोग शॉपिंग के इतने दिवाने हो चुके हैं कि जरूरत ना होने पर भी ऑफर देखते ही उस वास्तु को खरीदना पसंद करते हैं। खासतौर से ऑनलाइन शॉपिंग एक लत के समान हो चुकी जो मनोरोगी बना रही हैं। इसका एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया अमेरिका के ओहियो शहर से जहां एक महिला के शॉपिंग की लत ने परिवार पर एक करोड़ रुपये का कर्जा चढ़ा दिया। महिला ने 19 साल में क्रेडिट कार्ड से एक करोड़ से ज्यादा की खरीदारी की है, अब यह पैसे उसके परिवार के लिए मुसीबत बन गए हैं। महिला ने खुलासा किया है कि वह अब अकेले दुकानों में नहीं जाती और अपने पति से पैसे खर्च करने की अनुमति मांगती है।
ओहियो शहर में रहने वाली 42 वर्षीय सुसन क्रोस्लक जब 20 साल की थी तो उसे शॉपिंग की लत लगी थी, शुरुआती दिनों में मौज-मस्ती के लिए शॉपिंग की होड़ में अपनी मां के क्रेडिट कार्ड से करीब एक लाख 52 हजार रुपये (2100 डॉलर) की खरीदारी की थी। 2001 में शादी के बाद सुसन की खरीदारी की लत और बढ़ती चली गई और अब उसके तीन बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 11, नौ और छह वर्ष है।
यह महिला एक हेयर ड्रेसर का काम करती है और एक महीने में कपड़े, बैग और जूते पर तीन लाख रुपये (4200 डॉलर) से ज्यादा का खर्च करती है, जिससे अब तक उसके क्रेडिट कार्ड का बिल एक लाख 40 हजार डॉलर (1,01,41,600 रुपये) हो गया। अप्रैल 2020 में, सुसन ने अपने पति और परिवार से इस क्रेडिट कार्ड के बकाया रकम के बारे में खुलासा किया और अपने इस भारी कर्ज को चुकाने के लिए वह एक हेयर सैलून पर ओवरटाइम काम करने लगी।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : इस टाइगर की दहाड़ आपको कर देगी हंसने पर मजबूर, निकाल रहा पक्षियों और बंदर की आवाज
# एक किस के कारण गूंगा हो गया युवक, मामला आपको भी कर देगा हैरान
# VIDEO : सभी को हैरान कर रहा गिलहरी और सांप की लड़ाई का यह अनोखा विडियो
# एक छात्रा पर भारी पड़े नियम-कानून, बाल का भूरा रंग बना स्कूल ना जा पाने का कारण
# कर्जदार नहीं चुका पाया पैसा तो यूक्रेन सरकार ने कर डाला अंडरवियर को नीलाम