शिवपुरी धाम मंदिर जिसमें एकसाथ होते हैं 525 शिवलिंग के दर्शन
By: Ankur Mundra Thu, 23 Aug 2018 4:28:24
सावन का पूरा महीना भक्त भगवान शिव की भक्ति में लगा देते हैं और ऐसे मंदिरों का दर्शन करना पसंद करते हैं। जहां घूमने के साथ भगवान् का आशीर्वाद भी मिल सकें। सावन के इस खास अवसर पर हम आपको भारत के एकमात्र ऐसे मंदिर की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पूरे 525 शिवलिंग है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के कोटा में स्थित शिवपुरी धाम मंदिर के बारे में। तो आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में।
कोटा में स्थित शिवपुरी धाम मंदिर में बरसों से भक्त आ रहे हैं और उनकी आराधना करते हैं। यह मंदिर भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां 525 शिवलिंग है। कई भक्त हर साल सावन में इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं तो कई लोगों को मंदिर के बारे में पता चलने पर वो यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
यह मंदिर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के बाद भारत में एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां एक साथ सैकड़ों शिवलिंग हैं। यहां पर भगवान भोले के 525 शिवलिंग की विशाल श्रंखला है। सावन के महीने मे मंदिरो में इतनी भीड़ होती है कि, भोले के दर्शन करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस मंदिर में श्रद्धालुओं को भोले के दर्शन आराम से होते हैं।
एक साथ इतने सारे शिवलिंग के दर्शन करने के लिए हर साल यहां लाखों लोग पहुंचते हैं लेकिन सावन के महीने में इस मंदिर में खास और अलग रोनक देखने को मिलती है। यहां कई लोग अपनी मुराद लेकर पहुंचते हैं और भक्त, शिवलिंग के दर्शन करते हैं।