मात्र पांच रुपये प्रति लीटर में मिल रहा यहां हवा से बना पानी, अपनाते हैं रोचक तकनीक

By: Ankur Mon, 16 Dec 2019 09:35:38

मात्र पांच रुपये प्रति लीटर में मिल रहा यहां हवा से बना पानी, अपनाते हैं रोचक तकनीक

अक्सर आपने महसूस किया होगा कि रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला पानी कई बार बहुत महंगा मिलता हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि आपको मात्र पांच रुपये प्रति लीटर में पानी मिलता हैं तो किया रहे और वो भी हवा से बना हुआ। जी हां, तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हवा से बनाया गया पानी बेचा जा रहा है। हवा से पानी निकालने की इस मेघदूत तकनीक को मैत्री एक्वाटेक ने 'मेक इन इंडिया' के तहत विकसित किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह मशीन पर्यावरण के अनुकूल है और हर मौसम में काम कर सकती है। इसके अलावा यह किसी भी तरह के पानी के स्रोत पर भी निर्भर नहीं है।

अगर आप बोतल सहित पानी को खरीदेंगे तो उसके लिए आपको आठ रुपये चुकाने पड़ेंगे जबकि अपनी बोतल में एक लीटर पानी आप मात्र पांच रुपये में ही ले सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर मिल रहा यह पानी मेघदूत तकनीक से बना है। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से इस तकनीक को सेहत के अनुकूल और सुरक्षित घोषित किया गया है। दक्षिण सेंट्रल रेलवे की ओर से गुरुवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मशीन लगाई गई है, जिसका ऑटोमैटिक वॉटर जेनरेटर हर रोज 1000 लीटर पानी बनाता है, जिसे एक स्टील के टैंक में जमा किया जाता है। खास बात ये है कि यह टैंक पानी को खराब नहीं होने देता, उसे हमेशा ताजा बनाए रखता है।

इस प्रक्रियम में हवा एक प्रणाली के माध्यम से मशीन में घुसती है और ये मशीन नमी से भरी हवा में मौजूद दूषित पदार्थों को छानती है। इसके बाद मशीन से छनकर निकलने वाली हवा एक शीतलन कक्ष (कूलिंग चैंबर) से होकर गुजरती है जिसमें हवा ठंडी होती है। यही ठंडी हवा पानी में बदल जाती है और बूंद-बूंद होकर टैंक में जमा होती है। फिर इस पानी को कई स्तर पर फिल्टर किया जाता है। पानी को अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से गुजारा जाता है, जिससे पानी में मौजूद प्रदूषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और वो पीने लायक शुद्ध पानी बन जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com