टैटू से जुड़ा अनोखा प्रेम, अब शरीर ही नहीं मुंह में भी बन रहे
By: Ankur Fri, 31 July 2020 3:39:25
वर्तमान समय में देखा जाता हैं कि शरीर पर टैटू बनवाना एक फैशन बन गया हैं। कई लोग शौक के लिए शरीर पर कोई टैटू बनवाते हैं तो कई दीवानगी के चलते पूरे शरीर को ही टैटू से भर देते हैं। अब तक तो टैटू सिर्फ शरीर पर ही बनते देखें हैं। लेकिन अब मुंह के अंदर भी टैटू बनाए जाने लगे हैं जिसे सीक्रेट टैटू के तौर पर जाना जाता हैं। सुनने में अजीब जरूरलग सकता हैं लेकिन यह सच हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
आजकल लोग मुंह के अंदर तालू पर सीक्रेट टैटू बनवा रहे हैं। आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन यह पूरी तरह से सच है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग अपने मुंह के अंदर तालू पर टैटू गुदवा रखे हैं। मुंह के अंदर टैटू गुदवाने के इस नई तकनीक की ईजाद बेल्जियम के सुप्रसिद्ध टैटू कलाकार इंडी वायट ने किया है। वायट इसके लिए पांच वर्षों से काम कर रहे थे। मुंह के अंदर टैटू बनवना बहुत ही कठिन काम होता है।
मुंह के अंदर तालू पर टैटू बनवाने की तकनीक के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला, तो लोग इसे बनवाने लगे। आज के समय में यह टैटू बहुत ही प्रचलित हो चुका है। जैसा कि शरीर के बाहरी हिस्सों पर टैटू को बनवाने में सुई से छेदने की क्रिया होती है। ठीक वैसे ही बारीक सुई से छेदकर मुंह में भी टैटू बनाए जाते हैं। चाहे दर्द महसूस न हो, लेकिन टैटू बनवाने के बाद मसालेदार भोजन और स्ट्रांग अल्कोहल का सेवन कुछ दिन के लिए बंद करना होगा। मुंह के अंदर टैटू बनवाने के बाद आपको इस चीज का ध्यान रखना होगा कि आप क्या खा-पी रहे हैं?
वैसे इंडी वायट का यह दावा है कि वे बगैर दर्द दिए मुंह में टैटू बना देते हैं। उनके 90 प्रतिशत ग्राहकों ने कहा उन्हें दर्द नहीं हुआ। जबकि 10 प्रतिशत ने कहा कि टैटू बनाते समय तो दर्द नहीं हुआ, लेकिन लगातार मुंह खुला रखने से जबड़े व मांसपेशियों में दर्द हुआ।
ये भी पढ़े :
# सरकार से कोरोना के नाम पर वसूली कर शख्स ले आया चमचमाती लेम्बोर्गिनी
# जींस में घुसे जहरीले सांप से जान बचाने के लिए रातभर खंभे को पकड़कर खड़ा रहा शख्स
# आखिर क्यों बनाया जाता हैं यहां हर किसी के द्वारा पत्थर का टावर
# आखिर कैसे यह महिला एक ही रात में बन गई 24,000 करोड़ की मालकिन
# मंगल ग्रह पर अब नासा कर रहा ड्रोन हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी, मिशन से जुड़ा हैं भारत का भी नाता