खून जैसी लाल हुई रूस की ये नदी, जानवरों ने भी बनाई दूरी, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Nov 2020 10:18:09

खून जैसी लाल हुई रूस की ये नदी, जानवरों ने भी बनाई दूरी, देखे वीडियो

रूस की एक नदी का रंग खून जैसा लाल हो गया है। डेली मेल के मुताबिक, इस्कितिम्का नदी के रंग ये बदलाव किसी प्रदूषण के चलते हुआ है। ये नदी रूस के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। केमोरेवो शहर के लोगों का कहना है कि ये लाल रंग का पानी एक ब्लॉक ड्रेन से आ रहा है और इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस केमिकल के चलते नदी का रंग खून जैसा लाल हो गया है। इसके अलावा ये भी पता नहीं चल पाया है कि इस लाल पानी से मानवों के स्वास्थ्य पर क्या फर्क पड़ सकता है। इस नदी में आने वाले बत्तख और बाकी जानवर भी नदी का रंग देख यहां आने से कतराने लगे हैं।

हालांकि रुस में ये पहली ऐसी नदी नहीं है जिसका रंग लाल हुआ हो। हाल ही में पश्चिमी रुस में भी नारो-फोमिंस्क नाम की नदी भी एक केमिकल रिलीज के बाद लाल हो गई थी। कुछ समय पहले वोज्देन्या नदी का रंग भी लाल हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्हें इस प्रदूषण की डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इन नदियों के रंग बदलने को ग्लोबल वॉर्मिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# अनोखी मस्जिद जहां मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू अदा करते हैं पांच वक्त की नमाज

# 21 साल की लड़की ने घटाया 25 किलो तक वजन और बन गई देश की टॉप मॉडल, देखे Hot Photos

# जब 25 फीट हवा में 'व्‍हेल मछली की पूंछ' पर लटक गई मेट्रो ट्रेन, देखे वीडियो

# अनोखी चाय जिसकी कीमत उड़ा देगी आपके होश, इस साल हुई केवल 2.5 किलो पैदावार

# अपने 'पैरों' पर चलकर एक से दूसरे जगह पहुंची ये इमारत, वीडियो देख चौक जायेंगे आप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com