लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला रिपोर्टर, शख्स ने की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 Dec 2019 10:17:04
जहां एक तरफ भारत में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से छेड़छाड़ आम बात है वही दूसरी तरफ अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है। हाल ही में एक चैरिटी दौड़ एक धावक लाइव कवरेज कर रही महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से छूकर आगे निकल गया।
Check out this jerk smacking a @WSAV reporter's ass live on air. And sorry, that's my kiddo making horribly timed weird noises in the background. pic.twitter.com/6tzi6P1Jbo
— Tonya (@GrrrlZilla) December 7, 2019
दरअसल, एलेक्स बोजर्जियन नाम की महिला रिपोर्टर एक स्थानीय टीवी चैनल के लिए जॉर्जिया के सवाना में एक चैरिटी दौड़ की लाइव कवरेज कर रही थी। इसी बीच एक शख्स पीछे से दौड़ता हुआ आया और महिला रिपोर्टर को पीछे से हाथ मारता हुआ आगे निकल गया। हालाकि, उस दौरान कुछ देर के लिए महिला रिपोर्टर असहज हो गई लेकिन फिर भी उसने अपना काम जारी रखा। लेकिन बाद में महिला रिपोर्टर ने खुद इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर अपनी पीड़ा बताई। उस शख्स की इस गलत हरकत की निंदा करते हुए रिपोर्टर बोजर्जियन ने ट्विटर पर लिखा, आज सुबह लाइव टीवी कवरेज के दौरान मुझे पीछे से मारने वाले व्यक्ति के लिए कहना चाहती हूं कि आपने मेरे साथ आपत्तिजनक हरकत की और मुझे शर्मिंदा किया। क्या किसी भी महिला को कभी भी या कहीं भी इस तरह हाथ लगाना चाहिए ?
To the man who smacked my butt on live TV this morning: You violated, objectified, and embarrassed me. No woman should EVER have to put up with this at work or anywhere!! Do better. https://t.co/PRLXkBY5hn
— Alex Bozarjian (@wsavalexb) December 7, 2019
उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें जवाब देते हए लिखा कि यह घृणित है। हमें इसके खिलाफ ताकत और एकजुटता दिखानी चाहिए। आइए इस घिनौने व्यंग्य को समझें और अपने जीवन में महिलाओं को ऐसे लोगों से सावधान करें। वही रेस के आयोजक सवाना स्पोर्ट्स काउंसिल के निदेशक रॉबर्ट वेल्स ने धावक की पहचान कर और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है।