पीले रंग का दुर्लभ कछुआ हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
By: Ankur Mon, 20 July 2020 6:51:12
इस दुनिया में कई प्रकार के जानवर हैं और सभी की अपनी अनोखी विशेषता एवं प्रकृति हैं। लेकिन कुछ जानवर ऐसे होते हैं जो एपीआई दुर्लभता के चलते ख़बरों में आते हैं और सभी को हिरण करते हैं। ऐसा ही एक पीले रंग का दुर्लभ कछुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सुजानपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा बचाए गए इस दुर्लभ कछुए को अब वन विभाग को सौप दिया गया है।
भारतीय वन सेवा के अफसर सुशांत नंदा ने भी इस दुर्लभ कछुए का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो को साझा कर उन्होंने लिखा- 'शायद यह एक अल्बिनो था। कुछ साल पहले सिंध में स्थानीय लोगों द्वारा इस प्रकार के एक कछुए का रेस्क्यू किया गया था।' इस पोस्ट में अफसर सुशांत नंदा ने लिखा है कि गुलाबी आंखें ऐल्बिनिज़म की एक सांकेतिक विशेषता है।
बता दें की इंटरनेट पर इस पीले रंग के कछुए की तस्वीर काफी साझा की जा रही है। हालांकि, एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मुझे लगता है कि यह ऐल्बिनिज़म है। हम अन्य जानवरों में भी ऐसा ही देखते हैं। हाल ही में उन्होंने काज़ीरंगा में एक अल्बिनो बाघ मिला।' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, 'कुछ भी नया नहीं है, यह एक अल्बिनो इंडियन फ्लैपशेल कछुआ है। ये कछुए पूरे देश में पाए जाते हैं। हालांकि यह विशेष रूप से बेहद ही खास है क्योंकि दस हजार शिशुओं में से केवल एक में ही एल्बिनो होता है।'
ये भी पढ़े :
# इस अनोखे कारण के चलते घट रही यहां की लड़कियों में ‘सेक्स’ करने की दिलचस्पी
# 43 साल का मर्द हैं ये जापानी लड़की, जानें हैरान कर देने वाली सच्चाई
# 118 साल के बाद देखने को मिला इस दुर्लभ प्रजाति का फूल
# आखिर क्यों की जा रही हैं यहां AK-47 और गाय की अदला-बदली, जानें पूरा माजरा
# हर दिन दिमाग में पनपते हैं 6000 से भी ज्यादा ख्याल, जानें इससे जुड़ी रोचक जानकारी