कोरोना काल में इस पानीपूरी वाले का यह जुगाड़ देख रह जाएंगे हैरान, देखें विडियो
By: Ankur Wed, 16 Sept 2020 7:15:15
कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं जिसके चलते लोग बाहर का कम ही खाना पसंद करते हैं। जिन पानीपूरी के ठेलों पर कतार लगती थी वो अभी खाली पड़े हैं क्योंकि लोगों को कोरोना का डर सता रहा हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के एक पानीपुरी वाले ने इस कोरोनाकाल में अनोखा जुगाड़ निकाला हैं जिसने सभी को हैरान कर दिया। उसने कोरोना काल में पानीपुरी बेचने का गजब का जुगाड़ निकाला है। हमें यकीन है इसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। आप देख सकते हैं शख्स ने दुकान में ऑटोमैटिक पानीपुरी मशीन लगाई है, जिससे ग्राहक बिना किसी कॉन्टैक्ट के, आसानी से गोलगप्पों का लुफ्त उठा पाएंगे।
तेलीबांधा रायपुर का ऑटोमैटिक पानीपुरी वाला.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 15, 2020
ग़ज़ब का जुगाड़.👍👌 pic.twitter.com/rbEIwFe24l
इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। यह वाकई में काफी बेहतरीन है। वैसे इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक पानीपुरी वाला है जो हाथ में ग्लव्स पहनकर ग्राहक को गोलगप्पे देता है।
उसके बाद वह लोगों को मशीन के जरिए पानी लेने को कहता है। वहीं ग्राहक बड़े ही आराम से गोलगप्पों में अपना मनपसंद पानी डाल लेते हैं और कहते है। अब इस समय कई लोग इसे बेहतरीन बता रहे हैं। वैसे वीडियो में इस शानदार आइडिया से खुश होकर जब ग्राहक ने पानीपुरी वाले का नाम पूछा तो उसने अपना नाम स्वामी बताया। आप देख सकते हैं आईएएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तेलीबांधा रायपुर का ऑटोमैटिक पानीपुरी वाला। ग़ज़ब का जुगाड़'। वाकई में यह गजब का जुगाड़ ही है।
ये भी पढ़े :
# वैज्ञानिक सामने लेकर आए हवा में उड़ने वाले सांप की सच्चाई, आइये जानें
# वो महिला जासूस जो अपने प्यार के जाल में फंसा निकलवाती थी खुफिया जानकारी
# 3 हजार रुपये में शुरू किया था महिला ने सलाद बेचने का बिज़नेस, आज कमाती हैं लाखों
# अनोखी लैब जहां जिंदा इंसानों पर किए जाते थे प्रयोग, आवाज करते हुए फट जाते थे हाथ-पैर
# फोन उठाते ही हर कोई बोलता हैं 'हैलो', आखिर कहां से आया यह शब्द