पब मालिक ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगाया अनोखा आईडिया, कर देगा आपको हैरान
By: Ankur Wed, 15 July 2020 5:32:52
कोरोना के कहर से सभी वाकिफ हैं जिससे बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग बहुत जरूरी हो जाता हैं। खासतौर पर ऐसी जगहों पर जहां ज्यादा भीड़ इकट्ठी होती हैं। ऐसे में दक्षिण-पश्चिमी इंग्लैण्ड के कॉर्नवाल में एक पब मालिक ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का ऐसा अनोखा तरीका अपनाया हैं जो आपको भी हैरान कर देगा।
दरअसल, कॉर्नवाल काउंटी के सेंट जस्ट नगर में स्थित मशहूर बार ‘स्टार इन’ में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बिजली के तार से मदद ली जा रही है। इस बार में जहां शराब परोसी जाती है, वहां बहुत ही जगह सीमित है। ऐसे में बार के मालिक जॉनी मेक्फैडन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए उस जगह पर बिजली के तार लगवा दिए हैं।
‘कॉर्नवाल लाइव’ के खबर के मुताबिक, बार के मालिक ने कहा कि हर किसी के भले और जगह की कमी के कारण ऐसा कदम उठाया गया है। मैक्फैडन से जब यह पुछा गया कि क्या तार में करंट छोड़ा जाता है, तो उन्होंने कहा कि तार में कोई करंट नहीं है, यह सिर्फ लोगों के डराने में मदद करता है।
जॉनी मेक्फैडन ने बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन में छुट मिलने के बाद, जब लोग पब में पहुंचने लगें तो उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कराने में बहुत परेशानी हुई। इस वजह से शराब परोसने वाले जगह को बिजली के तार से घेरना पड़ा। पब के मालिक ने बताया कि इस बिजली के तार को देखकर ग्राहकों को ऐसा लगता है कि इसमें करंट है और वो पास नहीं आते हैं। हालंकि, असलियत यह है कि इसमें करंट एकदम नहीं है।
ये भी पढ़े :
# अब कांच की नहीं बल्कि कागज की बोतल में मिलेगी शराब
# आज रात देश के इन तीन शहरों के ऊपर दिखाई देगी यह चमकीली चीज, जानें पूरा मामला
# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा देश का इकलौता गोल्डन टाइगर
# आखिर क्या हैं इस कीड़े की खासियत, बिकता है 20 लाख रुपए प्रति किलो में