कोरोना वायरस : इटलीवासीयों के लिए इस पोर्न वेबसाइट ने फ्री कर दी सर्विस
By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Mar 2020 11:05:02
इटली में कोरोना वायरस (Covid-19) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 827 हो गयी है। मरने वालों में अधिकतर 80 से 90 वर्ष आयु वर्ग के हैं। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने बुधवार को यह जानकारी दी। इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,462 हो गयी है। इटली में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इटलीवासी घरों में कैद होकर रह गए हैं। संकट की इस घड़ी में चर्चित पोर्न वेबसाइट पोर्न हब ने 3 अप्रैल तक के लिए अपनी प्रीमियम सेवाएं फ्री कर दी हैं। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि लॉक डाउन के दिनों में आपकी मदद के लिए पूरे महीने प्रीमियम सर्विस फ्री रहेगी। इटली के लोगों एक महीने तक कोई पैसा नहीं देना होगा। यही नहीं पोर्न हब ने अपनी आय का एक हिस्सा कोरोना से निपटने में देने का ऐलान किया है। पोर्न की शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी और यह इस समय दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट है।
एयरपोर्ट पर कड़ी चेकिंग के बावजूद भारत में कैसे घुस रहा कोरोना, समझिए
पोर्न हब पर प्रतिदिन 11 करोड़ 50 लाख लोग आते हैं। इटली दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखे जाने वाले देशों में सातवें नंबर पर आता है। इस सूची में अमेरिका पहले, जापान दूसरे और ब्रिटेन तीसरे नंबर पर आता है। इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि पोर्न वेबसाइटें कोरोना संकट के दौरान ज्यादा पैसे ले रही हैं।