यहा औरत नहीं मर्दों के जिस्म का होता है कारोबार, महिलाये लगाती है बोलियाँ

By: Ankur Mundra Mon, 30 July 2018 4:40:56

यहा औरत नहीं मर्दों के जिस्म का होता है कारोबार, महिलाये लगाती है बोलियाँ

आपने भारत के कई रेड लाइट एरिया और वेश्यावृति के बारे में तो सुना ही होगा, जिसमें सबसे ऊपर दिल्ली के जी।बी। रोड का नाम आता हैं। इस जगहों पर औरतों की बोलियाँ लगती हैं और मर्द उन्हें कुछ घंटों या एक रात के लिए खरीदते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ महिलाओं ही नहीं बल्कि आजकल पुरुषों के जिस्म की बोली लगने लगी हैं। जी हाँ, इस कालिख में सिर्फ़ पुरूषों के ही हाथ काले नहीं हैं बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं।

भारत में भी मर्दों के जिस्म का कारोबार बड़ी तेज़ी से पनप रहा है। आलम यह है कि दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरू जैसे शहरों के कई प्रमुख वीवीआईपी इलाकों की मार्केट में मर्दों का बाज़ार सजता है। देह की इस मंडी को ‘जिगोलो मार्केट’ कहते हैं। इन शहरों के पॉश इलाकों में रात होते ही मर्दों की जिस्म-फ़रोशी के धंधे की मार्केट सज जाती है। सभ्य परिवार की महिलाएं आकर यहां मर्दों की बोली लगाती हैं।

इनका मार्केट सिर्फ़ सड़कों पर ही नहीं बल्कि जिगोलो को बुक करने का काम हाई-फाई क्लब, पब और कॉफी हाउस में भी होता है। कुछ घंटों के लिए जिगोलो की बुकिंग 2000 से 3000 हजार रुपए और पूरी रात के लिए 8000 रुपये तक में होती है। इसके अलावा युवाओं के गठीले और सिक्स पैक ऐब्स के हिसाब से 15 हज़ार रूपए तक कीमत दी जाती है।

युवा पुरूषों के जिस्म की सौदेबाजी का काम बेहद नियोजित तरीके से होता है। यही वजह है कि कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा इन्हें अपनी संस्था को देना होता है, जिनसे ये जुड़े हुए हैं, जो इन्हें इस धंधे में लेकर आती है, स्पा या मसाज पार्लर का नाम लेकर। जिस्म के इस कारोबार को कई युवा अपना प्रोफेशन भी बना चुके हैं तो कई अपनी लक्ज़री ज़रूरतों की पूर्ति के लिए इस दलदल में फंस रहे हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com