चोरी करने के बाद चोरों ने ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लिपस्टिक से लिखा - भाभी जी धन्यवाद, आप बहुत अच्छी हैं
By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Nov 2019 08:05:13
छठ पूजा के दौरान पटना के पत्रकार नगर में रहने वाले एक व्यापारी को अपना घर बंद कर गांव जाना काफी महंगा पड़ गया। व्यापारी के बंद पड़े मकान पर पहले तो चोरों ने ने सेंधमारी कर 60 लाख के कैश उड़ाए और जाते-जाते व्यापारी के दिल पर छुर्रियां चला गए। चोरों ने चोरी करने के बाद व्यापारी और उसकी पत्नी के बारें में शीशे पर अपनी भावनाएं लिख गए। दरअसल, चोरों ने व्यापरी के घर बड़ी तसल्ली से चोरी की। चोर घर पर रखा 60 लाख रूपये कैश के साथ-साथ गहने और हर महंगा सामान ले उड़े। यहाँ तक कि घर का टूथपेस्ट तक नहीं छोड़ा। वही चोरी करने के बाद चोर ऐसी हरकत कर गए जिसनें व्यापारी क घावों पर नमक डालने का काम किया। चोरों ने लिपस्टिक उठाकर ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लिखा कि भाभीजी आप बहुत अच्छी हैं, जबकि भइया के बारे में वे लोग अपशब्द लिख गए। चोरों ने यह भी लिखा कि भाभी जी धन्यवाद, भगवान करे कि आप बहुत उन्नति करें।
पीड़ित परिवार पत्रकार नगर थाने पहुंचा और वहां लूट का मामला दर्ज कराना चाहा तो पुलिस ने चोरी की FIR लिखवाई और फिर मामला दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि मेरे माता पिता काफी बुजुर्ग हैं इसलिए हमलोग छठ मनाने गांव गए हुए थे। हमारे कुछ परिवार इसी बिल्डिंग के दूसरे फ्लैट में थे और अपने भाई को हमने उन्हीं के यहां छोड़ रखा था। उन्होंने दावा किया कि रात तीन या चार बजे के करीब चोरों ने मेरे फ्लैट में धावा बोला।
उन्होंने आरोप लगाया कि फ़्लैट से बाहर की कुंडी बंद कर ली और बड़े आराम से इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पटना सदर के एएसपी किरण कुमार जाधव भी घटना स्थल पर पहुंचे।
चोरी की वारदात को देखते हुए एएसपी ने बताया कि घर में घटना के दौरान कोई नहीं था इसलिए इसे टेक्निकली डकैती नहीं कहेंगे बल्कि चोरी ही कहेंगे. इसलिए चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जबकि पीड़ित परिवार के सदस्य प्रशांत कुमार का कहना है कि मैं आवेदन लेकर पत्रकार नगर थाना गया कि डकैती का मामला लिखा जाएगा लेकिन पुलिस वालों ने चोरी का मामला दर्ज किया है।