9 माह की गर्भवती होने के बाद भी महिला निभा रही हॉस्पिटल में ड्यूटी का फर्ज, बनी मिसाल
By: Ankur Tue, 02 June 2020 5:24:17
इस कोरोना काल के दौरान जनता की सेवा करने और उनकी सुरक्षा करने में कोरोना वॉरियर्स का बहुत बड़ा योगदान हैं जो अपनी सुरक्षा की चिंता किए बगैर आप सभी के लिए तैनात हैं। इसमें नर्स, डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और हर वो शक्स जो किसी भी तरह मदद कर रहा हैं कोरोना वॉरियर्स हैं। कोरोना वॉरियर्स की कई ऐसी कहानियां सामने आती हैं जो आमजन को साहस देती हैं।
ऐसी ही एक मिसाल बंकर उभरी महारानी अस्पताल में नर्स का काम करने वाले अंजू जो कि 9 महीने की गर्भवती होने के बावजूद हॉस्पिटल में ड्यूटी का फर्ज निभा रही है। कोरोना के दौर में उन्होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली, बल्कि रोज अपनी ड्यूटी पर गई है। यहां तक कि वो रोज वक्त से पहले ही अस्पताल आ जाती हैं। इस बारें में लोगों का कहना है कि इस महिला की कोख से तो खतरों का खिलाड़ी ही जन्म लेगा।
बता दें की दिपांशू काबरा जोकि पेशे से आईपीएस ऑफिसर हैं, उन्होंने यह पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वो लिखते हैं, ‘नारी शक्ति को सलाम@BastarDistrict के महारानी अस्पताल में कार्यरत अंजू 9 माह की गर्भवती होने के बाद भी रोज अपनी ड्यूटी कर रही हैं। कोरोना संकट में भी उनके साहस व कर्तव्य के प्रति निष्ठा को सलाम। ’